कोरोना संकट: चीन ने अमेरिका पर बोला जोरदार हमला, पूछे तीखे सवाल

कोरोना वायरस दुनियाभर में तबाही मचा रहा है। इस जानलेवा वायरस को लेकर अमेरिका और चीन में जुबानी जंग जारी है। अब चीन ने अमेरिका पर जोरदार हमला बोला है। इसके साथ चीन ने अमेरिकी से कई तीखे सवाल पूछे हैं।;

Update:2020-04-21 23:28 IST

बीजिंग: कोरोना वायरस दुनियाभर में तबाही मचा रहा है। इस जानलेवा वायरस को लेकर अमेरिका और चीन में जुबानी जंग जारी है। अब चीन ने अमेरिका पर जोरदार हमला बोला है। इसके साथ चीन ने अमेरिकी से कई तीखे सवाल पूछे हैं। चीन ने पूछा कि जब एचआईवी और एच1एन1 वायरस का केंद्र अमेरिका था, लेकिन इसके बावजूद उसपर कोई दंड नहीं लगाया गया तो फिर कोरोना संकट में हमारे खिलाफ कार्रवाई की मांग क्यों की जा रही है?

दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को चेतावनी दी है और कहा है कि अगर यह पाया गया कि वह कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को फैलाने का जिम्मेदार है और उसे इसके बारे में जानकारी थी तो उसे इसके नतीजे भुगतने होंगे।

यह भी पढ़ें...दिल्ली में है मौलाना साद, बोला- प्रशासन को मरकज के बारे में पहले से थी जानकारी

अमेरिका से क्यों नहीं मांगा गया मुआवजा

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने अमेरिका पर निशाना साधते हुए कहा कि 2009 में एच1एन1 फ्लू की शुरुआत हुई और वह दुनिया के 214 देशों व क्षेत्रों में फैला, इससे दुनिया में करीब 2 लाख लोगों की मौत हो गई। क्या किसी ने अमेरिका से मुआवजे की मांग की?' प्रवक्ता ने 80 के दशक में फैले एचआईवी को लेकर भी अमेरिका पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि एड्स की खोज सबसे पहले 1980 के दशक में अमेरिका में हुई थी और पूरी दुनिया में फैली। जिससे पूरी दुनिया में चिंता बढ़ गई। क्या किसी ने अमेरिका को जवाबदेह ठहराया?



यह भी पढ़ें...कोटा से बच्चों को नहीं ले जाना चाहते नीतीश, ममता ने भी मारी पलटी

कोरोना वायरस को लेकर डोनाल्ड ट्रंप कई बार चीन पर हमला बोले चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने इसे चीनी वायरस का नाम भी दिया है। ट्रंन ने आरोप लगाए थे कि उसने वायरस को लेकर दुनिया से सच छुपाया। तो वहीं जब अमेरिका में भयावह स्थिति पैदा हुई तो विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने चीन की जवाबदेही तय किए जाने की मांग की।

यह भी पढ़ें...WHO के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, UN के वाहन से जा रहा था कोरोना सैंपल लेने

2008 की मंदी पर भी अमेरिका पर साधा निशाना

चीनी विदेश मंत्रालय ने 2008 की वैश्विक मंदी के लिए भी अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया और उसपर गंभीर संवाल किए। प्रवक्ता ने कहा कि नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के प्रोफेसर किशोर महबूबानी के एक वक्तव्य का हवाला देते हुए कहा कि अमेरिका में लीमैन ब्रदर्स के गिरने से 2008 में वैश्विक आर्थिक संकट पैदा हुआ, लेकिन किसी ने अमेरिका से नहीं कहा कि आपको इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

Tags:    

Similar News