Coronavirus: चीन में कोरोना का प्रकोप, भारत में भी तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के मामले
Coronavirus Fourth Wave: चीन में फिर से कोरोना का प्रकोप जारी हो गया है।
Coronavirus Fourth Wave: वैश्विक रूप से कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर तेजी अब वृद्धि देखी ना रही है। इसी के मद्देनज़र कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन एक बार फिर सतर्क हो गया है। तेजी से बढ़ रहे मामलों के तहत टीकाकरण और मास्क लगाने पर ज़ोर दिया जा रहा है। एक ओर जहां कोरोना संक्रमण की जन्मस्थली कहे जाने वाले चीन में वापस से कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है वहीं भारत में भी संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी दर्ज ही रही है। चीन में लंबे समय तक लॉकडाउन रहने के बाद मामलों में कमी देखी गई थी लेकिन अब वापस से चीन में कोरोना का प्रकोप जारी हो गया है।
भारत में कोरोना के कुल 3,205 नए मामले
भारत में कोरोना से संक्रमण के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है। लगातार कई दिनों से संक्रमण के प्रतिदिन के मामले 3000 से अधिक आ रहे हैं। ऐसे में बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना संक्रमण के कुल 3,205 नए मामले सामने हैं, जिसके चलते देश में कुल सक्रिय कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 19,509 के आंकड़े पर पहुंच गई है तथा भारत में अबतक कुल कोरोना संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 4,30,88,118 पर पहुंच गया है। इस दौरान बीते 24 घंटों में कुल 31 लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुई है, जिसके चलते देश में कुल कोरोना संक्रमण मौतों का आंकड़ा 5,23,920 पर पहुँच गया है।
कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करें
केंद्रीय स्वास्थ्य प्रशासन ने तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के चलते देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया है तथा साथ ही लोगों को आवश्यक कोविड दिशा-निर्देशों, मास्क लगाने व सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। इस बीच कोरोना परीक्षण की दर में भी इजाफा देखा गया है। इस बीच रोजाना सकारात्मक दर 1.07 प्रतिशत तथा सप्ताहिक सकारात्मक दर 0.70 प्रतिशत दर्ज की गई है।
चीन में कोरोना का प्रकोप
चीन में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति के मद्देनज़र प्रशासन द्वारा लागू सख्त आदेशों के चलते आम नागरिकों को बेहद ही समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि वर्तमान में चीन के कुल 26 शहर और उनमें रहने वाली करीब 21 करोड़ की आबादी पूरी तरह के लॉकडाउन होते हुए अपने ही घरों के कैद हो गयी है। चीनी एजेंसी द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक चीन में अबतक कुल 2.15 लाख से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज होने के साथ ही 5000 से अधिक लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।
इसी के साथ चीन के शंघाई शहर में अकेले करीब 2.6 करोड़ आबादी पिछले एक महीने से घरों के भीतर कैद है। शंघाई के हालातों के मद्देनज़र चीन की चिंताजनक स्थिति का अनुमान भी लगाया जा सकता हैं।