इस देश में कोरोना वायरस ने मचाई तबाही, एक मिनट में हो रही दो लोगों की मौत

अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। दुनिया के इस सबसे शक्तिशाली देश में कोरोना तबाही मचा रहा है। अमेरिका में वर्तमान समय में रोजाना दो लाख से ज्यादा नए मामले मिल रहे हैं, तो वहीं कोरोना संक्रमण से एक मिनट में दो पीड़ि‍तों की मौत हो रही है।;

Update:2020-12-11 23:23 IST
अमेरिका में वर्तमान समय में रोजाना दो लाख से ज्यादा नए मामले मिल रहे हैं, तो वहीं कोरोना संक्रमण से एक मिनट में दो पीड़ि‍तों की मौत हो रही है।

नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने दुनियाभर में तबाही मचाकर रख दी है। इस जानलेवा महामारी की दूसरी लहर कई देशों में कहर बरपा रही है। महामारी से निपटने के लिए कई देशों के एक बार फिर लाॅकडाउन लगा दिया। इसके साथ ही कई और सख्त कदम उठा रहे हैं। अमेरिका में दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ है।

अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। दुनिया के इस सबसे शक्तिशाली देश में कोरोना तबाही मचा रहा है। अमेरिका में वर्तमान समय में रोजाना दो लाख से ज्यादा नए मामले मिल रहे हैं, तो वहीं कोरोना संक्रमण से एक मिनट में दो पीड़ि‍तों की मौत हो रही है।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के डाटा के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना से अब तक दो लाख 92 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को इस जानलेवा महामारी से 3,253 मरीजों की जान चली गई थी। अमेरिका में कोरोना शुरू होने के बाद पहली बार एक दिन में इतने अधिक लोगों की मौत हुई है। संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 55 लाख 99 हजार 122 हो गई है।

ये भी पढ़ें...इस बिजनेस मैन ने पत्नी के लिए छोड़ दिया सैकड़ों करोड़ का बोनस, फिर पड़ रही गाली

दुनिया में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका है। अमेरिका न्यूयॉर्क में 35 हजार 183 लोगों कोरोना से मौत हुई है। इसके अलावा टेक्सास में 23 हजार 657 मरीजों की जान गई है। जबकि कैलिफोर्निया, फ्लोरिडा और न्यूजर्सी में 17-17 हजार पीड़ि‍तों की जान गई है। कैलिफोर्निया, टेक्सास और फ्लोरिडा प्रांतों में कोरोना संक्रमित मिले हैं।

ये भी पढ़ें...मिसाइलों की बरसात: अब परमाणु हमले को तैयार रूस, हिल उठी पूरी दुनिया

दुनिया भर में मचा हाहाकार

इस खतरनाक महामारी से दुनिया भर में पौने सात करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि साढ़े पन्द्रह लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया के 192 देशों में कोरोना वायरस से अब तक 6.88 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं, तो वहीं 15.68 लाख लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी हैं।

ये भी पढ़ें...वैक्सीन के रुके ट्रायल: इस देश ने किया ऐसा फैसला, जानिए क्यों

इस महामारी की मार झेल रहे लोगों को वैक्सीन का इंतजार है। कई देशों ने वैक्सीन लगाने की तैयारी शुरू कर दी है, तो कई ने वैक्सीन लगाने की तारीखों का ऐलान कर दिया है। ब्रिटेन में लोगों को वैक्सीन दी जा रही है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News