रियाद के एक स्कूल में असंतुष्ट कर्मचारी ने बरसाईं गोलियां, 2 अध्यापकों की मौत
रियाद: रियाद के एक निजी स्कूल में बुधवार को एक 'असंतुष्ट' कर्मचारी द्वारा की गई गोलीबारी में दो अध्यापकों की मौत हो गई। सऊदी अरब के सरकारी स्वामित्व वाले समाचार पत्र 'ओकाज' में प्रकाशित खबर के मुताबिक, गोलीबारी करने वाला व्यक्ति इराक का पूर्व अध्यापक था, जिसे नौकरी से निकाल दिया गया था।
रपट में कहा गया है कि जब गोलीबारी की गई, उस समय किंगडम स्कूल में बच्चे मौजूद नहीं थे और गोलीबारी कर हमलावर घटनास्थल से फरार हो गया।
गोलीबारी में मारे गए लोगों में स्कूल के प्रधानाध्यापक भी शामिल हैं।
किंगडम होल्डिंग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं किंगडम स्कूल के चेयरमैन तलाल अल-मैमान ने कहा, "यह गोलीबारी असंतुष्टि से उपजे गुस्से का नतीजा है।"
रपट के अनुसार, गोलीबारी में एक व्यक्ति जख्मी भी हुआ है।
सऊदी के आंतरिक मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि इस हमले को 'आपराधिक मामले' की तरह लिया जाएगा, न कि आतंकवादी हमले की तरह।
सऊदी अरब के अमेरिकी दूतावास के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अपने नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की है कि वे बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती वाली जगहों पर जाने से बचें।
ट्वीट में कहा गया है, "हमलावर अभी भी स्कूल में ही है। स्कूल बंद है और स्कूल में बच्चे नहीं थे। इस इलाके में जाने से बचें।"
सौजन्य: आईएएनएस