जानें क्यों ट्रंप ने मेक्सिको सीमा बंद करने की चेतावनी दी!

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि मेक्सिको के प्राधिकारी अगर अवैध आव्रजन नहीं रोकते हैं तो अमेरिका अपनी दक्षिणी सीमा अगले सप्ताह बंद कर देगा।;

Update:2019-03-30 10:01 IST
फ़ाइल फोटो

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि मेक्सिको के प्राधिकारी अगर अवैध आव्रजन नहीं रोकते हैं तो अमेरिका अपनी दक्षिणी सीमा अगले सप्ताह बंद कर देगा।

फ्लोरिडा में संवाददाताओं के एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा, ‘‘ मैं मजाक नहीं कर रहा हूं, इसका मतलब पूरे कारोबार से हो सकता है।’’इस कदम से दोनों देशों की आर्थिक हालात प्रभावित हो सकते हैं।

ट्रंप ने कहा, ‘‘ हम इसे लंबे समय के लिए बंद करेंगे।’’ अमेरीकी राष्ट्रपति ने मेक्सिको से अवैध आव्रजन को रोकने के लिए पिछले दो साल से ज्यादा समय से मेक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने का वादा करते आ रहे हैं, लेकिन कांग्रेस इसके लिए धन मुहैया कराने के खिलाफ है।

ये भी पढ़े...सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों को रोकने के लिए मदद करेगा अमेरिका

Tags:    

Similar News