ट्रंप पर खुलासा: तो अब नहीं बनेंगे अमेरिका के राष्ट्रपति!
इसमें 6 फीसदी अमेरिकी वोटर ऐसे भी हैं, जिन्होंने अभी तक किसी तरह का कोई निर्णय नहीं लिया है। सर्वे में ये भी सामने आया है कि ट्रंप के पक्ष में 75 फीसदी रिपब्लिकन वोट डाल सकते हैं, जबकि 21 फीसदी रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ वोट डालने का मन बना रहे हैं।
वाशिंगटन : अमेरिका में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में चुनाव से पहले ही सर्वे शुरू कर दिए गए हैं। एक ऐसा ही सर्वे सामने आया है, जिसमें कहा गया है कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2020 में राष्ट्रपति चुनाव लगते हैं तो उनको जनता की बेरुखी का सामना करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: कश्मीर पर फिर PAK की ‘नापाक’ हरकत, LoC पर हो सकता ये बड़ा जुर्म
रैसमुसेन द्वारा किए गए सर्वे में ये बात सामने आई है कि तकरीबन 52 फीसदी अमेरिकी वोटर ऐसे में जो अब डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति के रूप में नहीं देखना चाहते हैं। यह सर्वे ऑनलाइन किया गया, जिसमें ये बात सामने आई है। हालांकि, 42 फीसदी अमेरिकी वोटर अभी भी है ट्रंप को दोबारा से राष्ट्रपति के रूप में देखना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: Chandrayaan-2! देखेगी दुनिया, आज चांद पर उतरेगा भारत
इसमें 6 फीसदी अमेरिकी वोटर ऐसे भी हैं, जिन्होंने अभी तक किसी तरह का कोई निर्णय नहीं लिया है। सर्वे में ये भी सामने आया है कि ट्रंप के पक्ष में 75 फीसदी रिपब्लिकन वोट डाल सकते हैं, जबकि 21 फीसदी रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ वोट डालने का मन बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें: INX MEDIA CASE: तिहाड़ में पी चिदंबरम, दाल रोटी से गुजारी रात