ट्रंप का वेडिंग केक होगा नीलाम, जानिए इस केक की खूबियां

Update:2017-11-18 18:57 IST
ट्रंप का वेडिंग केक होगा नीलाम, जानिए इस केक की खूबियां

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया की शादी की याद को दर्शाता एक वेडिंग केक नीलामी के लिए तैयार है। फॉक्स न्यूज ने शुक्रवार को बताया कि लॉस एंजेलिस स्थित जूलियन्स नीलामी घर इस जोड़े की शादी के केक की नीलामी की बोली को स्वीकार कर रहा है, जो मूल रूप से न्यूपिटल्स में जनवरी, 2005 में शादी के दौरान मेहमानों को याद के तौर पर उपलब्ध कराया गया था।

जूलियन्स के अनुसार, जोड़े को उनके रिसेप्शन पर पूरी तरह से अलग केक दिया गया। लेकिन इस सात टीयर वाले केक को ज्यादा मात्रा में वायर के इस्तेमाल के कारण इसे मेहमानों द्वारा नहीं खाया गया। इसके बजाय दोनों ने सफेद पेपर बॉक्स में चॉकलेट ट्रफल केक खाया।

नीलामी घर को उम्मीद है कि केक की सर्विग 1,000 डॉलर से 2,000 डॉलर में नीलाम होगी।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News