Bangladesh Mandir attack: बांग्लादेश में तीन हिन्दू मंदिरों पर हमला, नारे लगाती उन्मादी भीड़ ने की तोड़फोड़

Bangladesh Mandir attack: इस्कॉन के एक पूर्व सदस्य पर देशद्रोह के आरोप के तहत मामला दर्ज होने के बाद यह विरोध प्रदर्शन और हिंसा की ताजा लहर देखी गई है।

Newstrack :  Network
Update:2024-11-30 08:12 IST

Bangladesh Mandir attack  (photo: social media )

Bangladesh Mandir attack: बांग्लादेश में हिंसा का दौर अभी थमा नहीं है। ताजा घटनाक्रम में नारे लगाती उग्र भीड़ ने चट्टोग्राम में तीन हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की है। इस बीच भारत सरकार ने हिन्दुओं पर हो रहे हमलों पर चिंता जताते हुए कहा है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभानी चाहिए। भारत सरकार ने गिरफ्तार किये गए चिन्मय कृष्ण दास के मामले को भी उठाया और कहा कि भारत को उम्मीद है कि संबंधित मामले को न्यायसंगत, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से निपटाया जाएगा। यह बात विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कही है।

इस्कॉन के एक पूर्व सदस्य पर देशद्रोह के आरोप के तहत मामला दर्ज होने के बाद यह विरोध प्रदर्शन और हिंसा की ताजा लहर देखी गई है। मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार, हमला दिनदहाड़े शहर के हरीश चंद्र मुंसेफ लेन में हुआ, जहां शांतनेश्वरी मातृ मंदिर, शोनी मंदिर और शांतनेश्वरी कालीबाड़ी मंदिर को निशाना बनाया गया।

मंदिरों पर ईंट-पत्थर फेंके

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नारेबाजी सैकड़ों लोगों की उग्र भीड़ के एक समूह ने मंदिरों पर ईंट-पत्थर फेंके, जिससे तीनों मंदिरों के द्वार क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने हमले की पुष्टि की है और कहा है कि हमलावरों ने मंदिरों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया है हालांकि मंदिरों को आंशिक क्षति पहुंची है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं को गंभीरता से लिया है और अल्पसंख्यकों सहित सभी नागरिकों के जीवन और स्वतंत्रता की रक्षा करना बांग्लादेश की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

Tags:    

Similar News