ट्रंप की छुट्टी: अस्पताल से व्हाइट हाउस वापसी, अब ऐसी है हालत

व्हाइट हाउस के डॉ. सीन कॉनले ने कहा था कि ट्रंप की सेहत सुधार है और वो छुट्टी ले सकते हैं। हालांकि डॉक्टर ने कहा कि वो पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं लेकिन घर जाने के लिए सुरक्षित हैं।;

Update:2020-10-06 08:44 IST
व्हाइट हाउस के डॉ. सीन कॉनले ने कहा था कि ट्रंप की सेहत सुधार है और वो छुट्टी ले सकते हैं। हालांकि डॉक्टर ने कहा कि वो पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं लेकिन घर जाने के लिए सुरक्षित हैं।

वाशिंगटन अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चार दिनों के बाद सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। व्हाइट हाउस पहुंचते ही उन्होंने अपने चेहरे से मास्क हटा दिया। बता दें कि ट्रंप कोविड-19 से संक्रमित थे। ट्रंप ने संकेत दिया कि वह जल्द ही अपनी चुनावी अभियान फिर से शुरू करेंगे। अस्पताल से व्हाइट हाउस शिफ्ट होने की जानकारी खुद ट्रंप ने दी।

उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा कि 'हमने इस महामारी के चलते 210,000 लोगों को खो दिया है। अब इससे डरने की जरूरत नहीं है।' अमेरिकी राष्ट्रपति का वाल्टर रीड मिलिट्री अस्पताल में इलाज चल रहा था।व्हाइट हाउस के डॉ. सीन कॉनले ने कहा था कि ट्रंप की सेहत सुधार है और वो छुट्टी ले सकते हैं। हालांकि डॉक्टर ने कहा कि वो पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं लेकिन घर जाने के लिए सुरक्षित हैं।

सोशल मीडिया से

सांस संबंधी कोई शिकायत नहीं

ट्रंप की मेडिकल टीम ने ये भी बताया कि राष्ट्रपति को सांस संबंधी कोई शिकायत नहीं है और बीते 72 घंटे में उन्हें बुखार भी नहीं आया है। उन्होंने कहा कि ट्रंप का ऑक्सीजन लेवर सामान्य है। टीम ने कहा कि व्हाइट हाउस में ट्रंप को पूरी स्वास्थ्य सेवाएं दी जा सकती हैं जो ग्रेट वाल्टर रीड मेडिकल सेंटर में दी जा रही हैं।



यह पढ़ें...ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के निर्देश के बावजूद चेयरमैन ने नहीं किए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर

इलाज जारी रहेगा

राष्ट्रपति ट्रंप अब व्हाइट हाउस आ गए हैं, जहां उनका इलाज जारी रहेगा। अस्पताल से निकलने से पहले राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, "जल्द चुनाव प्रचार शुरू करूंगा। फेक न्यूज़ सिर्फ फेक पोल दिखाती है। ट्वीट में उन्होंने कहा, 'मैं आज ही ग्रेट वाल्टर रीड मेडिकल सेंटर से छुट्टी लूंगा। बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं।

रेमडेसिवीर की तीन खुराक

उन्होंने ये भी बताया कि राष्ट्रपति को डेक्सामीथेसोन भी दिया जा रहा है। ये एक स्टेरॉयड है जो कि आमतौर पर गंभीर कोविड-19 मामलों में दिया जाता है। डॉ कॉनले ने बताया कि ट्रंप को रेमडेसिवीर की तीन खुराक अब तक दी जा चुकी है। चौथी डिस्चार्ज होने से पहले दी जाएगी और फिर पांचवी व्हाइट हाउस में दी जाएगी।



यह पढ़ें...बिजली कर्मचारियों और पाॅवर कार्पोरेशन के बीच वार्ता बेनतीजा, जारी रहेगा आंदोलन

राष्ट्रपति का ट्वीट

अपने एक अन्य ट्वीट में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह जल्द ही अपने चुनावी अभियान पर वापस होंगे। उन्होंने कहा, 'कोविड से डरने की जरूरत नहीं है।' ट्वीटर पर जारी अपने एक वीडियो में ट्रंप ने कहा, 'इलाज के दौरान उन्होंने कोविड के बारे में काफी कुछ जाना है। यह असली स्कूल है। अब मैं इसे समझता हूं।'

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने गत शुक्रवार को कोविड-19 से खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी मेलानिया भी कोरोना की चपेट में आई हैं। व्हाइट हाउस पहुंचने पर ट्रंप ने अपने चेहरे से मास्क हटाते हुए मरीन सैनिक को सैल्यूट किया।

Tags:    

Similar News