वाशिंगटन : अमेरिकी प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर बेटी इवांका ट्रंप को लेकर अपमानजनक टिप्पणी करने वाली टीवी होस्ट को जमकर लताड़ लगाई है। डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को ट्वीट कर टीवी होस्ट सामंथा बी के शो 'फुल फ्रंटल' पर निशाना साधते हुए कहा, ये गैर प्रतिभाशाली होस्ट सामंथा बी को उनके भद्दी भाषा के लिए लो रेटिंग शो से निकाल क्यों नहीं देते?
यह भी देखें : डोनॉल्ड ट्रम्प को लेकर प्रियंका चोपड़ा की जुबान फिसली, कह दी इतनी बड़ी बात
सामंथा बी ने अपने शो के दौरान ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन की इमीग्रेशन पालिसी की आलोचना करते हुए भद्दी भाषा में इवांका का उल्लेख किया था, जिससे बाद में हंगामा बढ़ गया था।
हालांकि, सामंथा बी ने अगली सुबह ट्वीट कर अपने शब्दों के लिए माफी मांगते हुए कहा था कि उन्होंने सीमा का उल्लंघन किया है और इस तरह अपमान करने को गलत माना था। इसी बीच शो के दो विज्ञापनकर्ताओं ने अपनी स्पॉसरशिप वापस ले ली।
वहीं, व्हाइट हाउस ने भी सामंथा बी की भाषा को लेकर उनकी निंदा करते हुए उनकी आलोचना की है।