मुस्लिमों पर फिर बरसे ट्रंप, कहा- अमेरिका में रिफ्यूजी करेंगे हमले

Update: 2016-05-16 21:01 GMT

वॉशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को फिर मुस्लिमों के खिलाफ आग उगली। उन्होंने कहा कि अमेरिका को पश्चिम एशिया से आने वाले रिफ्यूजियों से खतरा है और रिफ्यूजी देश में बड़ा हमला कर सकते हैं। बता दें कि ट्रंप पहले भी मुस्लिमों और रिफ्यूजियों के बारे में अपने विवादित बयान के लिए चर्चा में रह चुके हैं।

ट्रंप ने क्या कहा?

-सीमा की सुरक्षा खतरे में है, अमेरिका में भीषण हमला हो सकता है।

-काफी खराब चीजें देखने को मिलेंगी, ऐसे हमले होंगे कि आप विश्वास नहीं कर सकते।

-मुझे शक नहीं कि दूसरे देशों से आने वाले रिफ्यूजी बड़ा खतरा हैं।

-पता नहीं चलता कि कौ न असली रिफ्यूजी है और कौन आतंकवादी।

और क्या बोले ट्रंप?

-रिफ्यूजियों के पास पैसा नहीं है तो वे मोबाइल फोन कैसे रखते हैं।

-इन मोबाइल फोन्स के लिए पैसा उन्हें कौन दे रहा है।

-रिफ्यूजियों के सेल फोन्स में आईएसआईएस का निशान बना रहता है।

-हमारे नेता या तो नाकारा हैं या देश के बारे में नहीं सोच रहे हैं।

Tags:    

Similar News