इंडोनेशिया में आए 6.4 तीव्रता के भूकंप से 3 की मौत

Update:2018-07-29 09:05 IST

जकार्ता: इंडोनेशिया के लोकप्रिय पर्यटक स्थल लंबोक द्वीप में 6.4 तीव्रता के भूकंप के कारण तीन लोगों की मौत हो गई। 'द गार्डियन' की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप सुबह 6.47 बजे आया और इसका केंद्र लंबोक के मताराम से 50 किलोमीटर पूर्वोत्तर में स्थित था जिसकी आबादी 3,19,000 है।

लोकप्रिय गिली द्वीपसमूह रिसॉर्ट्स के प्रवेश द्वार सेन्गगिगी में भी पर्यटकों ने भूकंप के शक्तिशाली झटके महसूस किए। इंडोनेशिया की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि कई इमारते क्षतिग्रस्त हुई हैं।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News