Twitter Layoffs: ट्विटर के कर्मचारियों पर एलन मस्क का कहर जारी, अब 5500 लोगों को किया फायर
Twitter Layoffs: ट्विटर सीईओ एलन मस्क ने बड़ी संख्या में कॉन्ट्रैक्ट वकर्स को निकाल दिया है। निकाले गए लोगों की संख्या 5500 के आसपास बताई जा रही है।
Twitter Layoffs: ट्विटर के नए मालिक बने दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क के फैसले कंपनी के कर्मचारियों पर कहर बनकर टूट रह हैं। कंपनी की बागडोर संभालते ही करीब 50 प्रतिशत स्टाफ की छुट्टी का फरमान सुनाने वाले मस्क इसी पर थमते नजर नहीं आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मस्क ने एकबार फिर बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी की है, जिसकी संख्या हजारों में है। हालांकि, अब तक इस पर ट्विटर की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
रिपोर्टे के मुताबिक, ट्विटर सीईओ एलन मस्क ने बड़ी संख्या में कॉन्ट्रैक्ट वकर्स को निकाल दिया है। निकाले गए लोगों की संख्या 5500 के आसपास बताई जा रही है। हैरान कर देने वाली बात ये है कि बिना नोटिस दिए इन लोगों की नौकरी छीन ली गई। बताया जा रहा है कि जिन लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है, कंपनी ने पहले ही उनका ऑफिशियल ईमेल और आतंरिक कम्यूनिकेशन सिस्टम बंद कर दिया था।
रिपोर्ट के अनुसार, इस बार जिन लोगों को निकाला गया है उनमें कंटेट मॉडरेशन, रियल एस्टेट, मार्केटिंग, इंजीनियरिंग और अन्य डिपार्टमेंट्स में काम करने वाले लोग शामिल थे। जॉब से बाहर किए लोगों को जो मेल आया है, उसमें इस एक्सरसाइज की वजह Reprioritization (पुनः प्राथमिकताकरण) और सेविंग को बताया गया है। नौकरी से निकाले गए लोगों में कुछ यूएस के हैं तो कुछ ग्लोबल तौर पर काम करने वाले कर्मचारी।
मस्क के फरमान से मैनेजर को आई गई थी उल्टी
अमेरिकी अखबार न्यूयॉक टाइम्स में छपे एक रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क ने जब ट्विटर के मैनेजर को हजारों कर्मचारियों को नौकरी से बाहर करने का फरमान सुनाया था, तो उसे गहरा झटका लगा था। रिपोर्ट में बताया गया कि मैनेजर को इतना बड़ा शॉक लगा कि उसे उल्टी आ गई और उसने पास के ही कूड़ेदान में उल्टी कर दी थी। बता दें कि मस्क ने पिछले हफ्ते ट्विटर के 50 फीसदी कर्मचारियों की छुट्टी कर दी थी। शुरूआत सीईओ पराग अग्रवाल से हुई थी।