Twitter Account Restore: ट्विटर पर बहाल किए जाएंगे निलंबित खाते, Elon Musk ने पोल के बाद लिया फैसला
Twitter Account Restore: एलन मस्क ने ट्विटर पर लिखा निलंबित किये गये खातों के बारे में जनता ने अपनी राय दे दी है। अगले सप्ताह से खातों की बहाली शुरु कर दी जायेगी।
Twitter: ट्विटर के नये मालिक एलन मस्क कंपनी में लगातार बदलाव कर रहे हैं। एलन मस्क ने ट्विटर में अभी तक ऐसे बदलाव कर दिये हैं जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की होगी। एलन मस्क ने अब निलंबित किये गये खातों को बहाल करने की घोषणा कर दी है। एलन मस्क ने ट्विटर पर एक पोल किया था जिसके बाद में ये फैसला लिया है।
एलन मस्क ने ट्विटर पर लिखा निलंबित किये गये खातों के बारे में जनता ने अपनी राय दे दी है। अगले सप्ताह से खातों की बहाली शुरु कर दी जायेगी। उसके आगे मस्क ने लिखा, वोक्स पॉपुली, वोक्स देई। बता दें कि वोक्स पॉपुली वोक्स देई एक लैटिन मुहावरा है जिसका मतलब होता है, जनता की आवाज भगवान की आवाज है।
बता दें कि एलन मस्क ने 23 नवंबर को ट्विटर पर एक पोल ट्वीट किया था, उसमें उन्होने पूछा था कि क्या निलंबित किये गये खातों को माफी देनी चाहिए, बशर्ते कि उन्होने कानून नहीं तोड़ा है या गंभीर स्पैम में लिप्त नहीं है। इस पोल में ट्विटर यूजर्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पोल के आए परिणामों के अनुसार 72.4 फीसदी यूजर्स ने कहा ट्विटर को निलंबित खातों को चालू कर देना चाहिए जब तक कि वह कानून नहीं तोड़ते हैं या फिर गंभीर स्पैम में शामिल नहीं होते हैं। जबकि 27.4 फीसदी लोगों ने असहमति भी जताई है।
पोल में 31 लाख 62 हजार 112 यूजर्स ने हिस्सा लिया है। पोल को 214.8K ने लाइक जबकि 56.7k लोगों ने रिट्वीट किया है। पोल पर 15.5K से ज्यादा लोगों ने रिप्लाई किया है। पोल के बाद में एलन मस्क ने कहा है कि अगले सप्ताह से माफी शुरु कर दी जायेगी।