दुनिया के 5वें सबसे अमीर आदमी ने कहा-नहीं लगवाऊंगा कोरोना की वैक्सीन,कौन हैं ये
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्पेसएक्स और टेस्ला के मालिक मस्क इस समय दुनिया के पांचवें सबसे अमीर शख्स हैं और वैक्सीन को लेकर उनके बयान की काफी चर्चा हो रही है।
वाशिंगटन: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है। चीन के बाद सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले अमेरिका और भारत में आए हैं। यहां रोज हजारों की संख्या में नये केस सामने आ रहे हैं। जबकि इससे मरने वाले लोगों की तादाद में भी लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है।
दुनिया भर के बड़े-बड़े वैज्ञानिक इस समय कोरोना की वैक्सीन बनाने के काम में जुटे हैं। अमेरिका और भारत जैसे बड़े मुल्कों ने भी जल्द कोरोना वैक्सीन का परीक्षण करके लोगों तक पहुंचाने की बात कही है।
इस बीमारी का खौफ कुछ लोगों में इस कदर बैठ गया है कि वे लॉकडाउन हटने के बाद भी घरों से निकलने से घबरा रहे हैं। उन्हें रात दिन इस बात का डर सता रहा है कि कहीं ऐसा न हो कि वैक्सीन आने से पहले ही उनकी इस बीमारी से मौत हो जाये।
ये भी पढ़ें… हाथरस मामले पर बोलीं मायावती, घटना का सुप्रीम कोर्ट स्वतः संज्ञान ले तो बेहतर
दुनिया के पांचवें सबसे अमीर शख्स हैं एलन मस्क
वहीं अमेरिका में एक ऐसे व्यक्ति भी हैं जिनके पास पैसे की कोई कमी नहीं हैं। देश के बड़े अरबपतियों में शुमार इस शख्स ने कहा है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार होने के बाद भी वे वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। इनका नाम एलन मस्क है। वे अमेरिका के जाने-माने बिजनेसमैन हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्पेसएक्स और टेस्ला के मालिक मस्क इस समय दुनिया के पांचवें सबसे अमीर शख्स हैं और वैक्सीन को लेकर उनके बयान की काफी चर्चा हो रही है।
मस्क का कहना है कि उन्हें 'खतरा नहीं' है। इसलिए न तो वे वैक्सीन लगाएंगे और न ही उनके बच्चे। उन्होंने पूरे अमेरिका में लॉकडाउन किए जाने को भयानक गलती करार दिया। मस्क ने कहा कि पूरे देश में लॉकडाउन करने की जगह खतरे वाले लोगों को क्वारनटीन किया जाना चाहिए था।
ये भी पढ़ें…हाथरस गैंगरेप: पुलिस ने कराया पीड़िता का अंतिम संस्कार, विरोध करते रहे परिजन
लॉकडाउन पर दिया ऐसा जवाब
एक इंटरव्यू में जब मस्क से पूछा गया की एक तरफ वे इंसानियत बचाने की बात करते हैं, अंतरिक्ष में खोज की योजना बना रहे हैं और इको-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक कार भी, दूसरी ओर, वह वैक्सीन नहीं लगाने की बात क्यों कर रहे हैं?
मस्क ने जवाब में कहा कि हर कोई मरता है। यह बेहतर रूप से समझना चाहिए था कि क्या ज्यादा अच्छा है, लॉकडाउन हल नहीं था। मस्क ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से उनका इंसानियत में भरोसा घट गया है। लोग तर्कहीन हो गए हैं।
कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुके हैं एलन मस्क
यहां ये भी बता दें कि कोरोना की वजह से जब अमेरिका में प्रतिबंध लगाए गए थे, उस दौरान भी मस्क ने अपनी टेस्ला फैक्ट्री को खोलने का फैसला किया था।
मस्क ने कोरोना वायरस की वजह से किए गए लॉकडाउन को भी अनैतिक बताया था। इतना ही नहीं उन्होंने वैसे स्टाफ को नौकरी से निकाल दिया जो महामारी की वजह से दफ्तर आने में डर रहे थे।
ये भी पढ़ें…हाथरसः गैंगरेप पीड़िता के परिजन बोले- हमारी मांग थी कि मुख्यमंत्री आएं और हमारी सुनवाई हो
न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App