Elon Musk Will Resign: ट्विटर सीईओ पद छोडेंगे एलन मस्क, पोल में हार के बाद किया ऐलान
Elon Musk Will Resign: एलन मस्क ने ट्विटर के सीईओ पद को छोड़ने का ऐलान कर दिया है। एलन मस्क ने इस बात की खुद पुष्टि की है।;
Elon Musk Will Resign: ट्विटर के मालिक ने एलन मस्क ने जब से ट्विटर की कमान संभाली उसी समय से चर्चा में बने हुए हैं, लेकिन अब एलन मस्क ने ट्विटर के सीईओ पद को छोड़ने का ऐलान कर दिया है। एलन मस्क ने इस बात की खुद पुष्टि की है। एलन मस्क ने आज 21 दिसंबर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होने ट्विटर के सीईओ पर दो छोड़ने की बात लिखी। एलन मस्क ने ट्वीट कर लिखा कि मैं ट्विटर के लिए नया सीईओ खोज रहा हूं। जैसे ही कोई मुझे मिल जाएगा, मैं इस पद को छोड़ दूंगा और मैं सिर्फ सॉफ्टवेयर और इंजीनियरिंग सर्विस चलाता रहूंगा।
बता दें कि एलन मस्क ने 19 दिसंबर 2022 ट्विटर पर एक पोल किया था। इस पोल में मस्क ने लोगों से सवाल किया था कि क्या उन्हे ट्विटर के सीईओ का पद छोड़ देना चाहिए। इस पोल में 1,75,02,391 लोगों ने हिस्सा लिया। जिसमें 58 फीसदी लोगों ने हां में जवाब देते हुए मस्क को ट्विटर के सीईओ पद छोड़ने का समर्थन किया। जबिक केवल 42 फीसदी लोगों ने हीं कहा कि एलन मस्क ट्विटर की जिम्मेदारी संभालते रहें। पोल के नतीजे मस्क के फेवर में नहीं आये। इसी पोल के नतीजों को देखने के बाद में मस्क ने आज ट्विटर के सीईओ पर को छोड़ने को ऐलान कर दिया है। हालांकि अभी उन्होने यह नहीं बताया है कि यह नई जिम्मेदारी किसको सौंपेगे।
गौरतलब है कि एलन मस्क इससे पहले भी कह चुके हैं कि वे किसी भी कंपनी के सीईओ नहीं रहना चाहते। उन्होंने ट्विटर के अधिग्रहण की 44 अरब डॉलर की डील करने के बाद उससे बचने की भी काफी कोशिश की थी। बाद में ट्विटर के सीईओ का पद संभालते समय मस्क ने कहा कि वो ये जिम्मेदारी अस्थायी तौर पर संभाल रहे हैं।