यूरोपियन यूनियन ने कहा- बलूचिस्तान में अत्याचार बंद करे पाक, नहीं तो लगेगा बैन
यूरोपः यूरोपियन यूनियन ने बलुचिस्तान के लोगों से एकजुटता दिखाते हुए पाकिस्तान को फटकार लगाई है। यूरोपियन यूनियन ने कहा कि पाक बलूचिस्तान में मानवाधिकार हनन पर रोक नहीं लगाएगा तो वह उस पर आर्थिक प्रतिबंध लगा सकता है।
क्या कहते हैं यूरोपियन पार्लियामेंट के वाइस प्रेसिडेंट रिजार्ड सी?
अगर पाकिस्तान बलुचिस्तान में मानवाधिकार हनन करता रहा तो हम उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब कोई देश ह्युमन राइट स्टैंडर्ड को फॉलो नहीं करते हैं तो उन पर रोक लगाई जा सकती है। ये बात हम यूरोपियन यूनियन में मानवाधिकार के मुद्दे पर आयोजित डिबेट में बोल चुके हैं।
रिजार्ड ने कहा कि अब बोला नहीं जाएगा कार्वाई की जाएगी। अगर पाक बलूचिस्तान को लेकर अपनी पॉलिसी नहीं बदलता है तो यूनियन स्टैंड बदल देगी। पाक के साथ हमारे द्विपक्षीय संबंध हैं। पाक के दो चेहरे हैं एक साफ और दूसरा उतना ही क्रूर है।