भीषण आग: 150 से ज्यादा घर जलकर खा​क, 2 की मौत-7 लापता

दमकल विभाग ने बताया कि इस भीषण आग में 30 से अधिक लोग घायल दो लोगों की मरने की पुष्टि हुई है और 7 लोग लापता हैं।;

Update:2019-11-09 16:58 IST

नई दिल्ली: पूर्वी ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के एक जंगल में भीषण आग लगने की खबर है। इस भीषण आग ने लगभग 150 से ज्यादा घर को नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार आग में दो लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लोग लापता हैं।

दमकल विभाग ने बताया कि इस भीषण आग में 30 से अधिक लोग घायल दो लोगों की मरने की पुष्टि हुई है और 7 लोग लापता हैं।

ये भी पढ़ें—राम मंदिर में सोने की ईंट: क्या बाबर के वंशज करेंगे अपना वादा पूरा?

बताते चलें कि न्यू साउथ वेल्स और क्वींसलैंड की झाड़ियों में हमेशा आग लगती रहती है। ऐसे में विभाग इसे लेकर आये दिन चेतावनी जारी करता रहा है और यहां कि जनता को इस क्षेत्र को छोड़ने की सलाह देता है। स्थानीय मीडिया के अनुसार क्षेत्र में गर्मी के मौसम की वजह से आग लगने का खतरा बढ़ गया है।

सैकड़ों जानवर होंगे प्रभावित

पिछले हफ्ते से न्यू साउथ वेल्स और पड़ोसी क्वींसलैंड क्षेत्र में जंगल की आग फैली हुई है। आग की वजह से अब तक हजारों हेक्टेयर जंगल जलकर खाक हो चुके हैं। बचाव दल को डर है कि सैकड़ों जानवर इससे प्रभावित हुए हैं।

ये भी पढ़ें—ये जानते हैं: मुस्लिम पक्ष को किस प्रावधान के तहत मिली जमीन

Tags:    

Similar News