Netflix Film Controversy: फिल्म में एक्ट्रेस ने उतारी अंडरवियर, मुस्लिम देशों में मचा बवाल
First Arabic Netflix Film Controversy: फिल्म के कई दृश्यों को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई है। फिल्म के इस दृ्श्य में लेबनानी पिता अपनी किशोर से कहता है कि वह इस बात का फैसला करने के लिए स्वतंत्र है कि वो अपने प्रेमी के साथ सेक्स करना चाहती है या नहीं।
First Arabic Netflix Film Controversy: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुए पहली अरबी फिल्म मिस्त्र (Egypt) को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस अरबी फिल्म के कई दृश्यों को लेकर मिस्त्र के अतरिक्त मध्य पूर्व के देशों में प्रश्न उठाए जा रहे हैं। इस फिल्म को लेकर लोगों का कहना है कि फिल्म पारिवारिक और धार्मिक मूल्यों के लिए खतरा है। फिल्म पर समलैंगिकता और अश्वलीलता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है। जिसको लेकर लोगों ने कहा कि यह अरब समाज को भ्रष्ट करने वाला है।
फिल्म के कई दृश्यों को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई है। फिल्म के इस दृ्श्य में लेबनानी पिता अपनी किशोर से कहता है कि वह इस बात का फैसला करने के लिए स्वतंत्र है कि वो अपने प्रेमी के साथ सेक्स करना चाहती है या नहीं।
वहीं फिल्म के एक और दूसरे सीन में दर्शाया गया कि मिस्त्र की एक पत्नी डिनर के लिए बाहर जाने से पहले अपने कपड़ो के नीच से अपने अंडरवियर को उतार देती है। लेकिन वह जिससे मिलने जाती है वह उसका पति नहीं बल्कि दूसरा कोई व्यक्ति होता है। जिसके बाद अरब के लोगों ने इस दृश्य को लेकर काफी आपात्ति जताई है।
फिल्म के समलैंगिता दृश्य को लेकर विवाद
इस फिल्म के एक दृश्य में आदमी खुलासा करता है कि वो समलैंगिक है। ये बात उसने अपने दोस्तों से लंबे वक्त से छुपा रखी थी। जिसके बाद जब उसके मित्र उसके यह सुनते हैं तो काफी शॉक्ड हो जाते हैं। हालांकि फिर अधितक उसके मित्र उसके गे होने को स्वीकार कर लेते हैं।
बता दें कि नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म (Ashab Wala A 'azz (No Dearer Friends) नाम से रिलीज की गई है। ये फिल्म इटली की हिट फिल्म (Perfect Strangers) का अरबी रीमेक है। इस फिल्म को कई इंटरनेशनल भाषाओं में बनाया गया है।
इस फिल्म में सात दोस्तों की स्टोरी है। यह स्टोरी एक डिनर पार्टी के इर्द गिर्द ही घूमती है। पार्टी के होस्ट सबसे एक मेग लेने को कहती है। जिसके बाद एक दूसरे सभी कॉल टेक्स्ट और वॉयस मैसेज को शेयर करने के लिए राजी होते हैं। लेकिन इससे सभी के राज सामने आने लगते हैं। और सभी के रिश्तों की कठिन परीक्षा शुरू होती है।
मिस्त्र के लोगों ने अंडरवियर दृश्य को लेकर जताई काफी आपत्ति
मिस्त्र को लोगों फिल्म के अंडरवियर के दृश्य को लेकर सबसे अधिक आपत्ति जता रहे हैं। उनके मुताबिक एक मिस्त्र की एक्टर ऐसे दृश्य को कैस फिल्मांकित कर सकती है। जो इस दृश्य को निभा रही है वह मोना जाकी है, जो कि मिस्त्र की बड़ी एक्ट्स है। इस फिल्म में मोना जाकी को अंडरवियर निकालते हुए दिखाया गया है। इस दृश्य को आलोचकों द्वारा आपात्तिजनक बताया गया है।
जिसके बाद मिस्त्र के लोगों ने मोना जाकी को निशाने पर ले लिया है। मोना जाकी को सोशल मीडिया पर अन्य जगहों पर अब्यूज झेलने का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही कुछ लोगों को मोना जाकी के पति को भी निशाना बना रहे हैं कि उन्होंने अपनी पत्नी को ऐसा दृश्य करने की इजाजत कैसे दी।
वहीं इस फिल्म को लेकर मिस्त्र के सांसद मुस्तफा बेकरी ने आपात्ति जताई है। मुस्तफा बेकरी ने नेटफ्लिक्स को मिस्त्र पर बैन कनरने के मांग भी की। उन्होंने एक टीवी शो में बात करते हुए कहा कि यह मिस्त्र के पारिवारिक मूल्यों को निशाना बनाया जा रहा है। यह तो न तो कला है न ही रचनात्मकता है, हमें नेटफ्लिक्स को मिस्त्र में अस्थायी रूप से सही बैन कर देना चाहिए।
बता दें कि मिस्त्र में समलैंगिकता पर बैन है। प्यू रिसर्च सेंटर द्वारा 2013 के एक सर्वेक्षण में सामने आया था कि देश में 95 लोगों को कहना है कि समलैंगिता को खारिज किया जाना चाहिए। वहीं लेबना में उस समय ऐसा मानने वालों की संख्या 80% थी।