लंदन: हाल ही में चुने गए लंदन के पहले मुस्लिम मेयर सादिक खान की शहर के लोकप्रिय श्री स्वामीनारायण मंदिर में किए दर्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं । इन तस्वीरों में वह मंदिर के संस्कारों में हिस्सा लेते दिखाई दे रहे हैं। मंदिर में पहुंचकर खान ने वहां लोगों से बातचीत की थी और कुछ धार्मिक अनुष्ठानों में हिस्सा भी लिया था। ऐसी ही एक तस्वीर में मंदिर के पुजारी को खान के हाथों में धागा बांधते देखा जा सकता है।
खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा 'लंदन के नेसडेन स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर मेरी पसंदीदा जगहों में से एक है और इस वीकेंड वहां फिर से जाना बहुत अच्छा रहा।'
अपने फेसबुक पोस्ट पर उन्होंने लिखा था, 'बतौर मेयर मैं लंदन के भारतीय समुदाय के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा और लंदन की भारत से दोस्ती को मज़बूत करूंगा। मौका मिलने पर भारत जाने वाले व्यापारी प्रतिनिधित्व मंडल की अगुवाई करने का मुझे इंतज़ार है।'
यह भी पढ़ें ...PAK में बस ड्राइवर थे पिता, बेटा बना लंदन का पहला मुस्लिम मेयर
सादिक ने कहा, ''मेरी लाइफ लंदन आए बहुत से भारतीयों से मिलती-जुलती है। मेरे पेरेंट्स भी 70 के दशक में यहां अपनी फैमिली की बेहतर जिंदगी के लिए आए गए। उन्होंने हमेशा बच्चों को एजुकेशन, वर्क और कम्युनिटी का सम्मान करना सिखाया।''
बढ़ते कट्टरपंथ पर चिंता व्यक्त करते हुए सादिक ने लिखा था 'मेरी पहली प्राथमिकता लंदन को सुरक्षित रखने की होगी फिर वह हिंसक अपराधों हो या असामाजिक तत्व। मैं खासतौर पर लंदन में बढ़ते कट्टरपंथ और उग्र सुधारवाद को लेकर चिंतित हूं।
सादिक खान ने लिखा कि मुझे बिल्कुल भी संकोच नहीं है कि मैं वह ब्रिटिश मुसलमान हूं जो कट्टरपंथ के खिलाफ लड़ाई लड़ेगा।' खान ने अपने पोस्ट में उम्मीद जताई थी कि मेयर बनने के बाद वह दोबारा इस मंदिर में आएंगे।