इस्लामी देशों से हाफिज की अपील, कहा- भारतीय राजदूतों को भगाओ

Update: 2016-08-08 11:30 GMT

नई दिल्ली : लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफिज सईद कश्मीर मसले पर इस बार संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून को अपने निशाने पर लिया है। हाफिज ने दुनिया भर के मुस्लिम देशों की सरकारों से संयुक्त राष्ट्र का बहिष्कार करने की अपील की है। साथ ही उसने उन देशों से भारतीय हाई कमिश्नर को इन देशों से भगाने की अपील की है।

60 मुस्लिम देशों से बहिष्कार की अपील

हाफिज सईद ने कहा, यदि संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ये कहें कि कश्मीर में जो भी हो रहा है वह भारत का अंदरूनी मामला है, इसका मतलब भारत को खुली छूट दे दी गई है। यूएन ने भारत को जो चाहे वो करने का अधिकार दे दिया है। इसलिए हम दुनिया के 60 मुस्लिम देशों के हुक्मरानों से अपील करते हैं कि यूएन जैसी संस्थाओं का बहिष्कार करें।'

ये भी पढ़ें ...VIDEO: पाकिस्तान के क्वेटा में धमाका, 55 की मौत, 30 से ज्यादा घायल

भारतीय कंपनियों को भगाओ

हाफिज ने पाकिस्तान सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा कि सबसे पहले इस पर पहल उन्हें करनी चाहिए। लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख ने पाक सरकार से कहा, 'तुम अपना राजदूत बुलाओ और इंडिया के राजदूत को यहां से भगाओ। भारतीय कंपनियों को यहां से भगाओ।'

पाक सरकार को भड़काया

हाफिज सईद ने अपने बयान में पाक सरकार को भड़काया, कहा 'तुम इंडिया से दोस्ती में लगे रहोगे, बातचीत में लगे रहोगे और तुम्हारे कदमों में ये गुलामी की जंजीर पड़ी रही तो न तो कोई फसाद खत्म होगा और न कोई हल निकलेगा। इसलिए पाकिस्तान सरकार को ही कश्मीरियों के साथ खड़ा रहना पड़ेगा। जब तुम इनके साथ खड़े रहोगे तो मैं यकीन दिला रहा हूं कि कश्मीर एक झटके की बात है। इंडिया तुम्हारे आगे हाथ फैलाकर खड़ा रहेगा। यह मैं जज़्बाती होकर नहीं कह रहा हूं। कुरान पढ़कर कह रहा हूं।'

ये भी पढ़ें ...हिजबुल की धमकी, कश्‍मीर मुद्दे पर भारत-पाक के बीच हो सकता है न्यूक्लियर वाॅर

Tags:    

Similar News