बीजिंग : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंगलवार को कहा कि चीन अपनी जमीन का एक इंच भी नहीं देगा और देश अपने दुश्मनों के साथ खूनी संघर्ष के लिए तैयार है। शी ने चीन की संसद नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के वार्षिक सत्र में कहा, "हम हमारी जमीन का एक इंच टुकड़ा भी किसी का नहीं देंगे और इसे चीन से कोई ले भी नहीं सकता।"
शी ने ग्रेट हॉल में कहा, "हम अपने दुश्मनों के खिलाफ खूनी लड़ाई लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
चीन को ताइवान और हांगकांग के देश से पृथक हो जाने का डर है।
ये भी देखें :आखिर क्यों ! शी जिनपिंग अपनी अंतिम सांस तक सत्ता से चिपके रहेंगे
ताइवान स्वशासित द्वीप है, जिस पर बीजिंग अपना दावा करता है और भविष्य में इसके चीन के साथ मिलने की आशा करता है।
पूर्व ब्रिटिश कॉलोनी और अब चीन के एक विशेष प्रशासनिक क्षेत्र हांगकांग में लोग बीजिंग के बढ़ते हस्तक्षेप से खफा हैं।
प्रधानमंत्री ली केकियांग ने भी शी के विचार को दोहराया।
ली ने एनपीसी सत्र के अंतिम दिन एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "चीन अपनी क्षेत्रीय अखंडता को बनाए रखने के लिए ढृढ़ है और अपनी जमीन का एक इंच भी नहीं छोड़ेगा। देश न ही किसी अन्य देश का इंच टुकड़ा लेगा और न ही किसी को देगा।"