इस्लामाबाद में इमरान खान बोले- जंग नहीं है कश्मीर मुद्दे का हल

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने अपने इंटरव्यू में कहा कि कश्मीर मुद्दे को जंग नहीं बल्कि बातचीत के ज़रिए सुलझाया जा सकता है। उन्होंने कहा जब तक कोई बातचीत शुरू नहीं होती, तब तक कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के विभिन्न विकल्पों पर चर्चा नहीं की जा सकती है।

Update: 2018-12-04 03:00 GMT
फ़ाइल फोटो

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने अपने इंटरव्यू में कहा कि कश्मीर मुद्दे को जंग नहीं बल्कि बातचीत के ज़रिए सुलझाया जा सकता है। उन्होंने कहा जब तक कोई बातचीत शुरू नहीं होती, तब तक कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के विभिन्न विकल्पों पर चर्चा नहीं की जा सकती है।

ये भी पढ़ें…जलवायु परिवर्तन के मामले में भारत की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण

इमरान ने कहा, 'इसके दो या तीन समाधान हैं, जिसपर चर्चा की गई हैं। हालांकि, उन्होंने इस बारे में अधिक जानकारी साझा करने से इंकार कर दिया और कहा, इसपर बात करना अभी काफी जल्दबाजी होगी।

ये भी पढ़ें…आगराः जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की टीम ने की अधिकारियों के साथ बैठक

पीएम ने भारत के साथ किसी युद्ध की संभावना को खारिज करते हुए पाक पीएम ने कहा कि परमाणु हथियार संपन्न दो देश युद्ध नहीं कर सकते क्योंकि इसका परिणाम हमेशा खतरनाक होता है।

इमरान ने कहा भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध बनाने के लिए पाकिस्तान अत्यधिक गंभीर है। सेना भी यही चाहती है।

Tags:    

Similar News