Donald Trump:हमास को ट्रंप की धमकी, बोले-शपथ ग्रहण से पहले बंधकों को रिहा नहीं किया तो मिडिल ईस्ट में तूफान आ जाएगा

Donald Trump: 2023 में हमास ने इजराइल पर घातक हमला किया था। इस दौरान हमास के दरिंदे इजराइल में घूस कई लोगों की हत्या कर दिए थे और 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था। इनमें से कई बंधक अमेरिका और इजरायल दोनों देशों के नागरिक हैं।

Report :  Network
Update:2024-12-03 07:55 IST

Donald Trump (social media) 

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप 25 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। चुनाव जीतने के बाद से ही नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक के बाद एक कई ऐलान कर रहे हैं। उन्होंने अपने कैबिनेट और अमेरिका में प्रमुख पदों पर नियुक्तिं भी कर दी हैं। वहीं उन्होंने सोमवार को हमास को बड़ी धमकी दे डाली। उन्होंने कहा, अगर 20 जनवरी, 2025 से पहले गाजा पट्टी में बंधकों को रिहा नहीं किया गया, तो इसका गंभीर परिणाम भुगतना होगा। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए कहा कि यदि मेरे प्रेसिडेंट पद के शपथ ग्रहण के तारीख से पहले बंधकों को रिहा नहीं किया गया, तो मिडिल ईस्ट में तूफान आ जाएगा। उन्होंने कहा, यह उन लोगों के लिए होगा, जिन्होंने मानवता के खिलाफ इन अत्याचारों को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि दोषियों पर इतिहास में किसी भी समय की तुलना में सबसे बड़ा हमला किया जाएगा।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि हमास ने 2023 में इजराइल पर बड़ा हमला किया था। हमास इजरायल की सीमा पार कर उसके इलाके में आ गया था भारी तबाही मचाई हमास के दरिंदे इजरायल में कई लोगों की बेरहमी से हत्या कर दिए थे। इस हमले के दौरान ही 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया था। इन बंधकों में कई ऐसे लोग दो देशों के नागरिक हैं। जिनमें अमेरिकी-इजराइली नागरिक भी शामिल हैं। मौजूदा रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी भी गाजा में 101 से अधिक विदेशी और इजराइली बंधक हैं, जिनमें से लगभग आधे के जीवित होने की संभावना है। ट्रंप ने इसी मामले में पहली बार इतना कड़ा रुख अपनाते हुए यह बयान दिया है। 

Tags:    

Similar News