पाकिस्तान का पाला छोड़ भारत के साथ खड़ा होगा चीन, वजह खास है!
भारत ने शानदार तरीके से एयर स्ट्राइक को अंजाम देते हुए पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को नेस्तानाबूद किया है। इस हमले से सहमे पाकिस्तान को उस समय बड़ा धक्का लगा जब उसके सबसे खास दोस्त चीन ने उसे कोई दिलासा नहीं दी।;
पेइचिंग : भारत ने शानदार तरीके से एयर स्ट्राइक को अंजाम देते हुए पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को नेस्तानाबूद किया है। इस हमले से सहमे पाकिस्तान को उस समय बड़ा धक्का लगा जब उसके सबसे खास दोस्त चीन ने उसे कोई दिलासा नहीं दी। आपको बता दें, अमेरिका पहले ही पाकिस्तान से कन्नी काट चुका है और अब चीन का रवैय्या उसकी परेशानी बढ़ा रहा है।
ये भी देखें : #surgicalstrike2 के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अजीत डोभाल के साथ अहम बैठक
वहीं भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने चीन में ही रहते हुए पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को बेनकाब कर दिया। वुझेन में सुषमा ने पाकिस्तान के सबसे खास दोस्त चीन को बताया कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद बालाकोट में एयर स्ट्राइक क्यों आवश्यक हो गई थी।
रूस, भारत और चीन की इस अहम बैठक के बाद सुषमा ने कहा,यह कोई संयुक्त रणनीति नहीं है बल्कि हमारी प्रतिबद्धता है। आतंकवाद मानवता के लिए दुश्मन है। इसलिए केवल तीन देशों की रणनीति ही पर्याप्त नहीं।
चीनी विदेश मंत्री वेंग यी ने कहा, हम आतंकवाद और कट्टरपंथ की जमीन को खत्म करने में सहयोग करेंगे।
ये भी देखें : पाकिस्तान को भारत का मुंहतोड़ जवाब, सीमा लांघने वाले F16 को किया ढेर
भारत के साथ आएगा चीन !
सूत्रों के मुताबिक, चीन के कई बड़े मामले भारत की रजामंदी पर टिके हैं। ऐसे में चीन पाकिस्तान से स्पष्ट तौर पर कह सकता है कि वो भारत के साथ संघर्ष होने की दशा में उसकी कोई मदद नहीं करेगा।
सूत्र कहते हैं कि चीन भारत के साथ इस समय अपने संबंध खराब करने के मूड में नहीं है। और पाकिस्तान की पीठ से वो अपना हाथ कभी भी हटा सकता है। उसके पीछे कारण ये है कि अप्रैल में बेल्ट ऐंड रोड फोरम आयोजित होने वाला है और चीन चाहता है कि भारत उसमें उसका सहयोग करे। ऐसे में अगर चीन पाकिस्तान का समर्थन करता है तो भारत इस फोरम में शामिल नहीं होगा जो आर्थिक तौर पर चीन के लिए नुकसानदायक होगा।