ईरान के सभी सैन्य सलाहकार इराक से लौटे, निशाने पर अमेरिका

इराक में ईरानी राजदूत इराज मस्जेदी ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट के सफाए के बाद इराक में मौजूद उसके सैन्य सलाहकार स्वदेश लौट चुके हैं। मस्जेदी ने कहा, ईरान के विपरीत, अमेरिकी सेना आईएस के अंत के बावजूद वहीं रुकी हुई है और वहां नए सैन्य मुख्यालय बना रही है।

Update: 2018-12-30 11:22 GMT

तेहरान : इराक में ईरानी राजदूत इराज मस्जेदी ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट के सफाए के बाद इराक में मौजूद उसके सैन्य सलाहकार स्वदेश लौट चुके हैं।

ये भी देखें : गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सायरिल रामफोसा

मस्जेदी ने कहा, ईरान के विपरीत, अमेरिकी सेना आईएस के अंत के बावजूद वहीं रुकी हुई है और वहां नए सैन्य मुख्यालय बना रही है।

ईरानी राजदूत ने क्षेत्र में अमेरिकी सेना की मौजूदगी को गलत बताया है। क्षेत्र में अमेरिकी की कूटनीति से अस्थिरता और संकट उत्पन्न होगा। इससे शांति के लिए किया गया हर प्रयास असफल होगा।

ये भी देखें : अमेरिका दुनिया की चौकसी या निगरानी करना जारी नहीं रख सकता : ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गत बुधवार को इराक का अचानक दौरा किया था।

Tags:    

Similar News