क्या अमेरिका-ईरान के बाद अब यूक्रेन से होगी जंग? जानें पूरा मामला

तेहरान में दुर्घटनागस्त हुए यूक्रेन के विमान को गलती से मार गिराए जाने की बात ईरान ने कबूल कर ली है। ईरान ने कहा कि मानवीय गलती के कारण ऐसे हुआ है। 8 जनवरी को हुए इस हादसे में 176 लोगों की मौत हो गई थी।

Update:2020-01-11 15:47 IST

नई दिल्ली: तेहरान में दुर्घटनागस्त हुए यूक्रेन के विमान को गलती से मार गिराए जाने की बात ईरान ने कबूल कर ली है। ईरान ने कहा कि मानवीय गलती के कारण ऐसे हुआ है। 8 जनवरी को हुए इस हादसे में 176 लोगों की मौत हो गई थी।

बता दें कि दुर्घटना के बाद अमेरिका ने दावा किया था कि ईरान ने ही विमान को मार गिराया। हालांकि, ईरान ने विमान पर हमले की बात से साफ इनकार कर दिया था। रूसी संसद की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष ने कहा कि तेहरान को यूक्रेन विमान दुर्घटना से सबक सीखना चाहिए।

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने मांगा मुआवजा

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि हमें ईरान ने इस मामले में पूरी जांच और मुआवजा चाहते हैं। जेलेंस्की ने कहा कि ईरान ने यूक्रेनी विमान को दुर्घटनाग्रस्त करने का दोषी माना है।

ये भी पढ़ें...176 लोगों की मौत! दहल गया था ईरान, अब जाकर मानी गलती

दोनों देशों के बीच जंग का खतरा

सूत्र बताते हैं कि इस घटना के बाद से दोनों देशों के रिश्ते में दरार आ गई है। यूक्रेन के लोग बेहद ही गुस्से में है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ईरान से मारे गये लोगों के परिवार के लिए मुआवजे की मांग की हैं।

यदि ईरान मुआवजे की मांग पूरी नहीं करता है तो दोनों देशों के बीच तल्खी और बढ़ेगी। भविष्य में दोनों देशों के बीच जंग से इनकार नहीं किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें...ईरान के खतरनाक कानून: जानकर कांप जाएगी रूह, पिता अपनी बेटी से..

राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कबूला सच

ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि सशस्त्र बलों की आंतरिक जांच ने निष्कर्ष निकाला है कि मानवीय गलती से दागी गई मिसाइल की वजह से विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। राष्ट्रपति रूहानी ने हादसे पर माफी मांगी है। उन्होंने आगे कहा कि यूक्रेन का विमान एक बड़ी त्रासदी और अक्षम्य गलती है।

पहले से ही थी घोषणा की उम्मीद

जानकारी के लिए बता दें कि ईरान की नागरिक उड्डयन विभाग के बाद पहले से ही उम्मीद जताई जा रही थी कि इस तरह की घोषणा की जा सकती है। अब ईरान प्रशासन ने बयान जारी कर साफ तौर पर कह दिया है कि ईरान का विमान मानवीय भूल के कारण निशाने पर आ गया था।

यूक्रेन के मंत्री ने दिया था ये बयान

बता दें कि इससे पहले यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा था कि विमान कैसे दुर्घटना ग्रस्त हुआ इसे लेकर अभी किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।

यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस बोइंग 737 टेकऑफ के तुरंत बाद तेहरान के इमाम खुमैनी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के आसपास के क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में मौजूद ईरान, यूक्रेन, अफगानिस्तान, कनाडा, जर्मनी, स्वीडन और यूनाइटेड किंगडम के नागरिकों सहित सभी 176 लोग मारे गए थे।

अमेरिका ने भी किया था दावा

हादसे के बाद से ही अमरीकी मीडिया में इस बात का अंदेशा लगाया जा रहा है कि यूक्रेन के विमान को ईरान ने फाइटर विमान समझकर मार गिराया होगा। वही ईरान ने हादसे की जांच में हर संभव मदद करने का भरोसा दिया था। हालांकि, हादसे के बाद मलबे साफ करने की जो तस्वीरें सामने आई उनसे चिंता जताई जा रही थी कि अहम सबूतों के मिटाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें...ईरान अमेरिका जंग शुरू, 22 मिसाइलों के जवाब में दागे राकेट, जानिए कब हुआ

Tags:    

Similar News