भारत के बाद पाकिस्तान पर बड़ी कार्रवाई कर सकता है ईरान

अभी पाकिस्तान भारत के दिए एयर स्ट्राइक के झटकों से उबार भी नहीं पाया था कि ईरानी की आईआरजीसी कुर्द सेना के चीफ जनरल कासिम सोलेमानी ने पाकिस्तानी सरकार और उसकी सेना को चेतावनी देते हुए कहा, मेरा पाकिस्तान की सरकार से यह सवाल है : आप किस ओर जा रहे हैं?

Update:2019-03-04 16:03 IST

तेहरान : अभी पाकिस्तान भारत के दिए एयर स्ट्राइक के झटकों से उबार भी नहीं पाया था कि ईरानी की आईआरजीसी कुर्द सेना के चीफ जनरल कासिम सोलेमानी ने पाकिस्तानी सरकार और उसकी सेना को चेतावनी देते हुए कहा, मेरा पाकिस्तान की सरकार से यह सवाल है : आप किस ओर जा रहे हैं? आपने अपनी सभी पड़ोसी देशों की सीमा पर अशांति फैला रखी है। क्या आपका कोई ऐसा पड़ोसी बचा है जहां आप असुरक्षा फैलाना चाहते हैं।

ये भी देखें : हम टारगेट हिट करते हैं, शवों को नहीं गिनते : वायुसेना चीफ धनोआ

उन्होंने कहा, आपके पास तो परमाणु बम हैं, लेकिन आप इस क्षेत्र में एक आतंकी समूह को खत्म नहीं कर पा रहे जिसके सदस्यों की संख्या सैकड़ों में है। पाकिस्तान को ईरान के संयम की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए। अगर पाकिस्तान ने अपनी जमीन पर पनप रहे आतंकवाद को खत्म नहीं किया तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

ये भी देखें :‘उरी’ के बाद बालाकोट एयर स्ट्राइक पर बनेगी फिल्म

आपको बता दें, 13 फरवरी को ईरान के सिस्तान बलूचिस्तान सीमा में एक आत्मघाती हमले में ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड के 27 जवान शहीद हो गए थे।

Tags:    

Similar News