दमिश्क: आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने पूर्वोत्तर सीरिया के डेर-अल-जौर प्रांत में अपने 11 लड़ाकों को मौत के घाट उतार दिया। समाचार एजेंसी एफे ने ब्रिटेन के मानवाधिकार संगठन सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर हयूमन राइट्स (एसओएचआर) के हवाले से बताया कि आईएस ने मयादीन में अपने इन लड़ाकों को गोलियों से छलनी कर दिया। मयादीन को सीरिया में आईएस का गढ़ माना जाता है।
आगे...
एसओएचआर के मुताबिक, इसके बाद आईएस ने इन लड़ाकों को दफना दिया। एसओएचआर के मुताबिक, आईएस ने पिछले महीने हत्या और तस्करी के आरोप में डेर-अल-जौर में अपने 25 लड़ाकों को मौत के घाट उतार दिया था।
सौजन्य: आईएएनएस