मौत के मुहाने पर है ISIS सरगना बगदादी, जहर दिए जाने के बाद हालत गंभीर

Update:2016-10-04 03:42 IST

बगदादः आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के सरगना अबु बकर अल-बगदादी की हालत गंभीर है और वो मौत के मुहाने पर पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि उसे जहर दिया गया है। ब्रिटिश अखबार 'डेली मेल' की खबर के अनुसार संगठन के तीन और कमांडरों को भी खाने में जहर दिया गया। ये घटना सीरिया के निनवेह के बेआज जिले में हुई।

अज्ञात जगह भेजा गया

ब्रिटिश अखबार ने इराक की एक न्यूज एजेंसी के हवाले से बताया है कि आईएसआईएस सरगना समेत चार आतंकियों को गंभीर हालत में अज्ञात जगह ले जाया गया है। खबर के मुताबिक आतंकी संगठन ने जहर देने वाले की पहचान के लिए कुछ लोगों को पकड़ा है। बता दें कि उसको दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकी सरगना माना जाता है। उसने अपने संगठन को काफी धनी भी बनाया है।

पहले आ चुकी हैं मौत की खबरें

इससे पहले बगदादी के कई बार हवाई हमलों में घायल होने और यहां तक कि मरने की खबरें भी आ चुकी हैं, लेकिन हर बार वह जिंदा निकला। अमेरिका ने साल 2011 में उसे आतंकी घोषित किया था और जिंदा या मुर्दा पकड़वाने वाले को 1 करोड़ डॉलर के इनाम का ऐलान अमेरिका कर चुका है।

Tags:    

Similar News