लंदन: आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने एक वीडियो जारी कर फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और ट्विटर के सीईओ जैक डोरसी को जान से मारने की धमकी दी है। यह धमकी सोशल मीडिया पर आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले अकाउंट्स को बंद करने को लेकर दी गई है। इस बात की जानकारी इंग्लैंड में छपने वाले समाचार पत्रों से हुई है।
‘Flames of the Supporters’ रखा है वीडियो का नाम
-इस वीडियो का शीर्षक ‘Flames of the Supporters’ रखा गया है।
-यह वीडियो 25 मिनट का है।
-वीडियो में जुकरबर्ग और डोरसी की तस्वीर को गोलियों से छलनी करते हुए दिखाया गया है।
-वीडियो आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले अकाउंट्स को बंद करने के खिलाफ जारी किया गया है।
-वीडियो में कहा गया है कि अगर आप मेरा एक अकाउंट बंद करोगे तो हम 10 खोलेंगे।
-जल्द ही जुकरबर्ग और डोरसी का नामोनिशान मिटा देंगे।
आतंकियों ने हैक किए हैं कई ट्विटर- फेसबुक अकाउंट
- वीडियो की अगली स्लाइड में बताया गया है कि आतंकियों ने 10,000 फेसबुक अकाउंट, 150 फेसबुक ग्रुप और 5,000 से अधिक ट्विटर अकाउंट हैक किए हैं।
सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है वीडियो
-सोशल मीडिया पर ध्यान देने वाले विद्वानों का कहना है कि इस आतंकी संगठन ने कई मंचों पर इस वीडियो को शेयर किया है।
-समाचार पत्र के अनुसार, फेसबुक के प्रवक्ता ने इस विषय पर कुछ भी बोलने से साफ़ मना कर दिया है।
-ट्विटर के प्रवक्ता ने कंपनी की नीति काे दोहराते हुए आतंकवादी अकाउंट्स को बंद करने की बात कही है।