नई दिल्ली : इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू 2016 में अमेरिकी दौरे पर थे। वहां कुछ ऐसा हुआ। जिसने साबित किया कि इजराइल का पीएम भले ही दुनिया के सबसे ताकतवर देश में ही क्यों न हो। वो सुरक्षा से कोई समझौता नहीं कर सकता।
क्या है पूरा मामला
अमरीकी दौरे के समय नेतन्याहू अपनी पत्नी सारा के साथ न्यूयॉर्क के एक रेस्टोरेंट में डिनर कर रहे थे। इस दौरान उन्हें बाथरूम जाने की जरुरत आन पड़ी। तो उनके साथ 1 या 2 नहीं बल्कि 20 सुरक्षाकर्मियों का काफिला चल पड़ा। जब पीएम अंदर चले गए तब एक सुरक्षाकर्मी बाथरूम के दरवाजे पर खड़ा हो गया। जबकि बाकी के गलियारे में खड़े थे।
ऐसा इसलिए किया गया। क्योंकि अरबी आतंकियों के निशाने पर नेतन्याहू हमेशा होते हैं। इसी वजह से सुरक्षा एजेंसियां पीएम की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करतीं। फिर चाहे वो कही भी हों या कुछ भी कर रहे हों।