किम जोंग-उन फरवरी में तीसरी बार बने बाप, बेटी या बेटा नहीं पता!

Update:2017-08-29 15:27 IST

सियोल : उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन का तीसरा बच्चा फरवरी 2017 में पैदा हुआ। यह दावा दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय खुफिया सेवा (एनआईएस) ने किया है। एनआईएस ने मंगलवार को एक संसदीय समिति की बैठक में कहा कि किम की पत्नी री सोल-जू ने फरवरी में बच्चे को जन्म दिया। हालांकि, अभी बच्चे का नाम और उसके लिंग का खुलासा नहीं हो पाया है।

ये भी देखें:उदयपुर में बोले पीएम मोदी- हमें चुनौतियों को चुनौती देने की आदत

किम जोंग-उन की पत्नी के सार्वजनिक तौर पर कई महीने से दिखाई नहीं देने के बाद से 2016 में उनके गर्भवती होने की खबरें थीं।

उत्तर कोरिया के शासन के कड़े खुफिया नियमों की वजह से किम के परिवार के निजी आंकड़ों की पुष्टि नहीं हो पा रही है। यहां तक कि किम जोंग-उन और उनकी पत्नी की सही उम्र का भी पता नहीं है।

ये भी देखें:सतलोक आश्रम के ‘संत’ रामपाल दो मामलों में बरी, फिर भी जेल में रहेंगे

ऐसे में दक्षिण कोरिया में खुफिया एजेंसियों से मिलने वाली अधिकांश सूचनाएं महज अटकलें होती हैं। एनआईएस से मिली जानकारी के मुताबिक, री ने 2010 में पहले और 2013 में दूसरे बच्चे को जन्म दिया था।

ये भी देखें:पूर्व सपा सांसद का साध्वी निरंजन पर निशाना, कहा- बाबाइनों का इतिहास छिपा नहीं

अभी तक सिर्फ यही पता चला है कि किम जोंग उन की दूसरी संतान लड़की है, जिसका नाम जू-ए है। यह खुलासा भी एनबीए के पूर्व खिलाड़ी डेनिस रॉडमैन ने 2013 में किया था। उन्होंने 2013 में उत्तर कोरिया में किम जोंग-उन के परिवार के साथ कुछ समय गुजारा था और इसके बाद ही किम जोंग-उन की बेटी के बारे में यह जानकारी दी थी।

Tags:    

Similar News