भाई साब! पोटैटो चिप्स के केन से निकले तीन जिंदा किंग कोबरा

Update: 2017-08-11 13:37 GMT

अमेरिका के कैलीफोर्निया राज्य के एक शहर में कस्टम एजेंटों ने पोटैटो केन से तीन जिंदा किंग कोबरा सांप बरामद किए। पोटैटो केन से जिंदा सांपों की बरामदगी से कस्टम एजेंट भी हैरत में पड़ गए। इन सांपों को तस्करी करके लाया गया था। इस तस्करी के सिलसिले में एक शख्स रोड्रिगो फ्रें को को गिरफ्तार किया गया है।

यूएस अटॉर्नी ऑफिस की ओर जारी एक बयान में यह जानकारी दी गयी। बयान के मुताबिक फ्रेंको के पास से दो-दो फिट लंबे तीन किंग कोबरा सांपों के अलावा तीन चीनी कछुए भी बरामद हुए हैं। एक पैकेट में इन सभी जीवों को हांगकांग से भेजा गया था। रोड्रिगो को पकडऩे के लिए कस्टम एजेंटों ने कोबरा वाले तीनों केन को हटाकर कछुए वाले पैकेट उसके घर भेज दिए। जब उसने इन पैकेटों को रिसीव कर लिया तो कस्टम अधिकारियों ने सर्च वारंट लेकर उसके पूरे घर की तलाशी ली। उसके घर का नजारा तो और हैरान करने वाला था।

जब कस्टम अधिकारियों ने रोड्रिगो के घर की तलाशी ली तो उसके घर में एक टैंक से मगरमच्छ, घडिय़ाल और कई किस्म के कछुए बरामद हुए जबकि इन सभी जीवों को संरक्षित घोषित किया गया है।

पूछताछ में रोड्रिगो स्वीकार किया कि इससे पहले वह 20 किंग कोबरा ला चुका है, लेकिन ये सभी रास्ते में ही मर गए थे। रोड्रिगो वन्य जीवों की तस्करी के मामले में फंस चुका है। अगर अदालत ने उसे इस मामले में दोषी ठहराया तो उसे 20 साल तक की कैद की सजा हो सकती है।

Tags:    

Similar News