LGBT प्राइड मंथ पर Facebook ने शामिल किया Rainbow Emoji

फेसबुक ने हर साल जून में मनाए जाने वाले एलजीबीटी प्राइड मंथ के मौके पर समुदाय के प्रति अपना समर्थन जाहिर करते हुए एक इंद्रधनुषी ईमोजी (Rainbow Emoji) शामिल किया है।

Update: 2017-06-11 12:22 GMT

सैन फ्रांसिस्को: फेसबुक (Facebook) ने हर साल जून में मनाए जाने वाले एलजीबीटी प्राइड मंथ के मौके पर समुदाय के प्रति अपना समर्थन जाहिर करते हुए एक इंद्रधनुषी ईमोजी (Rainbow Emoji) शामिल किया है। फेसबुक ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "दुनियाभर में प्राइड (एलजीबीटी प्राइड मंथ) का जश्न मनाया जा रहा है। फेसबुक को इस विस्तृत समुदाय का समर्थन करने को लेकर गर्व है।"

फेसबुक ने साथ ही कहा कि इस साल फेसबुक पर होने वाले 7,500 से अधिक प्राइड कार्यक्रमों में 15 करोड़ लोगों के शामिल होने की योजना है।

फेसबुक ने अपने कैमरे में प्राइड थीम वाले फ्रेम भी शामिल किए हैं। साथ ही इस सोशल नेटवर्किंग साइट ने यूजर्स को उनके न्यूज फीड्स पर 'हैप्पी प्राइड' का शुभकामना संदेश भी भेजा है।

यूजर्स को साथ ही फेसबुक के संदेश पर प्रतिक्रिया करने पर अपने न्यूजफीड में सबसे ऊपर एक विशेष एनिमेशन भी दिखाई दे सकता है।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News