Nepal News: प्लेन के इंजन में लगी आग...काठमांडू में कराई इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे 76 यात्री

Nepal News:फिलहाल किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है। विमान के इमरजेंसी लैंडिंग के संबंध में त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने एक बयान जारी करके जानकारी दी।;

Report :  Network
Update:2025-01-06 13:59 IST

Nepal News: Plane Emergency landing in Kathmandu (Pic:Social Media)

Nepal News: नेपाल में एक बड़ा हादसा टल गया। नेपाल की बुद्धा एयरलाइंस की एक फ्लाइट के लेफ्ट इंजन में आग लग गया, लेकिन पायलट ने समझदारी दिखाते हुए विमान की सुरक्षित लैंडिंग कर ली। विमान में आग लगने के बाद काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इस प्लेन में चालक दल के सदस्यों समेत 76 यात्री सवार थे। विमान वीओआर लैंडिंग की और सुरक्षित एयरपोर्ट पर लौट आया। फिलहाल किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है। विमान के इमरजेंसी लैंडिंग के संबंध में त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने एक बयान जारी करके जानकारी दी।

वीओआर लैंडिंग पायलट्स द्वारा ग्राउंड-बेस्ड रेडियो स्टेशन जिसे वीओआर (वेरी हाई फ्रीक्वेंसी ऑम्निडायरेक्शनल रेंज) कहा जाता है, से सिग्नल का उपयोग करके हवाई विमान को नेविगेट करने और लैंड करने का एक तरीका है। सबसे बड़ी बात यह है कि इमरजेंसी लैंडिंग का यह तरीका पायलट्स को रनवे के साथ विमान को एक सीध में लाने में मदद करता है, जब अंधेरा होने, धुंध या बारिश की वजह से उन्हें रनवे स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देता है।

गनीमत यह रही कि विमान के इंजन में आग लगते ही पता चल गया और तुरंत विमान को सुरक्षित लैंडिंग कराने की तैयारी कर ली गई और इस दौरान पायलट ने भी अपना सुझबुझ का परिचय दिया और विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई।

विमान में कुछ 76 लोग सवार थे जैसे ही विमान के इंजन में आग लगी तो यात्रियों में हड़कंप मच गया, वहीं विमान कर्मचारियों ने यात्रियों से कहा कि वे परेशान न हों। विमान को जल्द ही सुरक्षित लैंडिंग कराया जा रहा है। जब विमान की सुरक्षित लैंडिंग हो गई तब जाकर यात्रियों के जान में जान आई। 

Tags:    

Similar News