निक्की हेली ने कहा- US उत्तर कोरिया पर शिकंजा कसने की योजना बना रहा

Update: 2017-05-17 11:12 GMT
निक्की हेली बोलीं- जलवायु परिवर्तन से वाकिफ हैं ट्रंप, ओबामा पर मढ़े आरोप

वाशिंगटन: संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने कहा, कि 'अमेरिका उत्तर कोरिया की परमाणु महत्वाकांक्षाओं पर 'शिकंजा कसने' की योजना बना रहा है।' निक्की हेली ने मंगलवार (17 मई) को कहा, 'हम उत्तर कोरिया को एक बहुत मजबूत, एकीकृत संदेश भेजने जा रहे हैं।'

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरिया की ओर से एक दिन पहले किए गए दूसरे बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के बाद हेली की यह टिप्पणी संयुक्त राष्ट्र में जापान और दक्षिण कोरिया के राजदूतों के साथ आई है। अपनी टिप्पणी में हेली ने दुनिया के देशों को उत्तर कोरिया को आर्थिक सहायता नहीं देने की चेतावनी दी।

ये भी पढ़ें ...उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम से अमेरिका के अस्तित्व को खतरा

..तब तक अलग-थलग रहेगा

हेली ने कहा, 'यदि आप उत्तर कोरिया का सहयोग कर रहे हैं, तो आप बाकी अंतरराष्ट्रीय समुदाय के खिलाफ हैं। अंतरराष्ट्रीय समुदाय उत्तर कोरिया को समर्थन करना चाहता है, लेकिन जब तक यह मिसाइल परीक्षणों के साथ परमाणु कार्यक्रम को बढ़ाने की कोशिश जारी रखता है, तब तक उत्तर कोरिया अलग-थलग रहेगा।'

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

उ. कोरिया की योजना रोकने के प्रयास जारी

हेली बोलीं, 'उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों और बैलिस्टिक मिसाइलों की प्रगति रोकने की योजना पर अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया व चीन के बीच काम जारी है।' उन्होंने कहा, कि जो भी देश उत्तर कोरिया पर लगाए गए नए प्रतिबंधों को प्रभावी बनाने पर विचार नहीं कर रहा, वह उत्तर कोरिया की मदद कर रहा है।

ये भी पढ़ें ...चीन-दक्षिण कोरिया की मीटिंग के बाद उत्तर कोरिया ने दागीं तीन बैलिस्टिक मिसाइलें

रूस की निंदा की

इस दौरान निक्की हेली ने उत्तर कोरिया के नवीनतम मिसाइल परीक्षण के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की टिप्पणी को लेकर रूस की निंदा की। पुतिन ने मिसाइल परीक्षण के बाद कहा था कि 'वह उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम का विरोध करते हैं, लेकिन उत्तर कोरिया को दूसरे देश धमकी दें, यह अस्वीकार्य है।'

ये भी पढ़ें ...सीरिया के बाद अमेरिका के निशाने पर अब उ. कोरिया! रवाना किए जंगी बेड़े

Tags:    

Similar News