बैलिस्टिक मिसाइल लांच पर चीन ने दी उत्तर कोरिया को सलाह

Update: 2017-07-04 10:44 GMT

बीजिंग : चीन ने मंगलवार सुबह उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल लांच की आलोचना की। चीन ने इस संदर्भ में उत्तर कोरिया को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के प्रस्तावों का उल्लंघन बंद करने की चेतावनी दी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "चीन उत्तर कोरिया के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के प्रक्षेपण संबंधी गतिविधियों के संचालन के उल्लंघन का विरोध करता है।"

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, गेंग ने कहा, "हम उत्तर कोरिया से उल्लंघन रोकने व कोरियाई प्रायद्वीप में शांति व वार्ता के लिए जरूरी माहौल बनाने का आग्रह करते हैं।"

Tags:    

Similar News