थाड से डरा उत्तर कोरिया का तानाशाह, जनता को किया आगे

Update: 2017-05-28 10:40 GMT

प्योंगयांग : उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया से अमेरिकी रक्षा प्रणाली टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (थाड) की तैनाती को रद्द करने का आग्रह किया। मीडिया को यह जानकारी रविवार को दी गई। नेशनल पीस कमिटी ऑफ कोरिया के मुताबिक दक्षिण कोरिया में हर उम्र के लोग थाड को रद्द करने का आग्रह कर रहे हैं।

ये भी देखें :ब्रिटेन ने 23,000 जिहादियों की पहचान की, और हम सिर्फ डुगडुगी बजाते हैं

उन्होंने कहा, "थाड की तैनाती या इसे वापस लेने का फैसला एक आधारशिला के रूप में काम करेगा और यहां कोई समझौता नहीं होना चाहिए।"

समिति ने थाड की तैनाती का बचाव करने के लिए दक्षिण कोरियाई रूढ़िवादियों और थाड को रोकने की जनता की मांग पर द्विपक्षीय नीति अपनाने के लिए नई सरकार की आलोचना की।

कुछ दक्षिण कोरियाई राजनेताओं ने हाल ही में उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल परीक्षणों को रोकने के बदले में थाड की तैनाती को बंद करने का संकेत दिया था। दक्षिण कोरिया की पूर्व सरकार और अमेरिका के बीच पिछले साल जुलाई में थाड की तैनाती पर सहमति बनी थी।

Tags:    

Similar News