श्रीलंका में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 146 हुई, 112 लोग लापता

श्रीलंका में पिछले हफ्ते भारी बारिश के बाद आई बाढ़ और भूस्खलन में मृतकों की संख्या बढ़कर 146 हो गई है, जबकि 112 लोग लापता हैं। समाचार एजेंसी एफे ने आपदा प्रबंधन केंद्र (डीएमसी) की ताजा रिपोर्ट के हवाले से बताया कि बारिश से 4,42,299 लोग प्रभावित हुए हैं। इससे देश के 25 जिलों में से 15 बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं।

Update:2017-05-28 19:23 IST

कोलंबो : श्रीलंका में पिछले हफ्ते भारी बारिश के बाद आई बाढ़ और भूस्खलन में मृतकों की संख्या बढ़कर 146 हो गई है, जबकि 112 लोग लापता हैं। समाचार एजेंसी एफे ने आपदा प्रबंधन केंद्र (डीएमसी) की ताजा रिपोर्ट के हवाले से बताया कि बारिश से 4,42,299 लोग प्रभावित हुए हैं। इससे देश के 25 जिलों में से 15 बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं।

यहां रविवार को कम ही बारिश हुई, लेकिन सोमवार से भारी बारिश होने की आशंका है। डीएमसी के मुताबिक, 1,01,638 और लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। डीएमसी के प्रवक्ता प्रदीप कोडिप्पिली के मुताबिक, हमबनतोता और रत्नापुर जिलों में जलस्तर घटना शुरू हो गया है, लेकिन अन्य स्थानों जैसे कि निलवाला नदी में जलस्तर बढ़ा है।

कोडिप्पिली ने निलवाला नदी का उल्लेख करते हुए कहा, 'हम बीती रात आसपास के गांवों और कस्बों से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में सक्षम रहे। 'राहत एवं बचाव कार्यो में शामिल जवानों की संख्या बढ़कर 1,700 हो गई है।' सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर रोशन सेनवीरत्ने ने कहा कि प्रशासन प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्यो में सहयोग के लिए सैन्य वाहनों की तैनाती की तैयारी कर रहा है।

बाढ़ और भूस्खलन से पारंपरिक पर्यटन स्थल कलुतरा, गाले और मतारो सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं। श्रीलंका सरकार ने वित्तीय एवं रसद सहयोग के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का आह्वान किया है। भारत की ओर से मानवीय मदद के लिए पहला पोत शनिवार को कोलंबो पहुंच गया था और दूसरा पोत रविवार शाम तक कोलंबो पहुंच जाएगा।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News