Nupur Sharma News: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिला नूपुर शर्मा को समर्थन, पैगम्बर पर बयान को ठहराया सही
Nupur Sharma News: एक ओर नूपुर शर्मा के बयान की निंदा की जा रही है, वहीं नीदरलैंड के सांसद और "पार्टी फ़ॉर फ्रीडम" दल के अध्यक्ष गीर्ट विल्डर्स ने नूपुर शर्मा को अपना समर्थन जाहिर किया है।
Nupur Sharma News: भारत में एक समाचार चैनल की डिबेट के दौरान भाजपा नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) द्वारा पैगम्बर पर टिप्पणी (paigambar Muhammad criticise) का यह मामला वैश्विक स्तर पर पहुंच गया है। दरअसल, नूपुर शर्मा की इस टिप्पणी को लेकर कई अरब देशों सहित भारत में विपक्षी दल लगातार कानूनी कार्यवाही की मांग कर रहे थे, जिसके चलते भाजपा ने बीते दिनों ही नूपुर शर्मा को पार्टी से निष्काषित करते हुए पार्टी से पदमुक्त कर दिया गया है। इस दौरान जहां एक ओर नूपुर शर्मा के बयान की निंदा की जा रही है वहीं नीदरलैंड के सांसद और "पार्टी फ़ॉर फ्रीडम" दल के अध्यक्ष गीर्ट विल्डर्स (geert wilders) ने नूपुर शर्मा को अपना समर्थन जाहिर किया है।
गीर्ट विल्डर्स ने नूपुर शर्मा के बयान पर समर्थन जारी करते हुए कहा है कि नूपुर शर्मा का बयान बिल्कुल सही और अरब देशों द्वारा सच्चाई पर विरोध जताना बिल्कुल ही हास्यपद है। गीर्ट विल्डर्स ने इस दौरान लगातार दो ट्वीट करते हुए नूपुर शर्मा के बयान पर शत-प्रतिशत समर्थन व्यक्त किया है।
गीर्ट विल्डर्स ने अपने ट्वीट में लिखा है कि-"यह बेहद ही हास्यास्पद है कि अरब और इस्लामी देश भारतीय राजनेता नूपुर शर्मा द्वारा पैगम्बर मोहम्मद के बारे में सच बोलने के लिए नाराज हैं, भारत को माफी क्यों मांगनी चाहिए?
इसी के साथ नीदरलैंड के सांसद गीर्ट विल्डर्स ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा है कि-"तुष्टिकरण कभी काम नहीं आता बल्कि यह केवल चीजों को और खराब करता है। इसलिए भारत के मेरे प्यारे दोस्तों, इस्लामिक देशों से डरो मत। आजादी के लिए खड़े होकर और अपने राजनेता नूपुर शर्मा का बचाव करने में गर्व और दृढ़ रहें, जिन्होंने पैगम्बर मुहम्मद के बारे में सच बोला।"
आपको बता दें कि भाजपा ने बीते दिनों ही एक प्रेस रिलीज जारी कर विवादित साम्प्रदायिक टिप्पणी करने को लेकर नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निष्काषित करते हुए पदमुक्त कर दिया है।