Corona New Variant in India: अलर्ट हुआ भारत, दक्षिण अफ्रीका से आए लोग निकले कोरोना संक्रमित, बढ़ा खतरा

Corona New Variant in India : आज शनिवार को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 2 दक्षिण अफ्रीकी नागरिकों का कोविड -19 परीक्षण सकारात्मक पाया गया है।;

Report :  Rajat Verma
Published By :  Vidushi Mishra
Update:2021-11-27 21:07 IST

कोरोना टेस्टिंग (फोटो- सोशल मीडिया)

Omicron Variant : हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में कोविड 19 के नए वैरिएंट का पता चलने के साथ ही भारत समेत पूरी दुनिया इसको लेकर सचेत हो गयी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दक्षिण अफ्रीका में पाए गए इस नए कोविड 19 वैरिएंट का नाम "ओमिक्रोन" (Omicron) रखा है। इसके चलते पूरी दुनिया को अलर्ट पर रखा गया है। शुरुआती प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह आने वाले समय में बेहद ही घातक साबित हो सकता है।

हालांकि इस नए वैरिएंट को लेकर सबसे ज़रूरी बात यह है कि यह अपने पिछले संस्करण की तुलना में 30 गुना अधिक तेज़ी से उत्परिवर्तित (Mutate) करता है, जिसके चलते यह संक्रमण को और अधिक घातक तथा तेज़ी से फैलने के आसार को जन्म देता है।

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 2 दक्षिण अफ्रीकी पाए गए कोरोना संक्रमित
Bangalore airport Par Do corona Sankramit

आज शनिवार को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 2 दक्षिण अफ्रीकी नागरिकों का कोविड -19 परीक्षण सकारात्मक पाया गया है जिससे चलते कोरोना के नए संस्करण ओमिक्रोन को लेकर राज्य और केंद्र स्वास्थ्य प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई है।

हालांकि अभी 48 घंटे इस बात की पुष्टि करने के लिए और लगेंगे की दोनों अफ्रीकी नागरिक ओमिक्रोन कोरोना संक्रमित हैं अथवा नहीं।

फोटो- सोशल मीडिया

दोनों अफ्रीकी नागरिकों को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद क्वारंटाइन केंद्रों में भेज दिया गया है तथा अब जबतक उनके कोरोना के नए संस्करण सम्बंधी परीक्षण का परिणाम नहीं जाता तबतक उन्हें क्वारंटाइन केंद में ही रहना होगा।

हवाई उड़ानें अभी भी रद्द
Air Flights Radd

बेंगलुरु ग्रामीण उपायुक्त के. श्रीनिवास ने विदेशी यात्रियों सम्बंधी जानकारी साझा करते हुए जानकारी दी कि अब तक 10 कोरोना के मद्देनजर उच्च जोखिम के अंतर्गत आने वाले देशों से कुल 584 लोग यहां पहुंचे हैं और अकेले दक्षिण अफ्रीका से अबतक कुल 94 लोग हवाई यात्रा कर यहां पहुंचे हैं।

यदि दोनों अफ्रीकी नागरिक में कोरोना के संस्करण का परीक्षण सकारात्मक आता है तो यह भारत के लिए बेहद चिंताजनक बात है। भारत ने फिलहाल दक्षिण अफ्रीका समेत कुल 14 ऐसे देशों के लिए हवाई उड़ानें अभी भी रद्द रखी हैं जहां कोरोना का खतरा व्यापक रूप से बना हुआ है।

फिलहाल भारत को विदेश खासतौर से दक्षिण अफ्रीका से आने वाले यात्रियों और हवाई जहाजों पर कड़ा प्रतिबंध और नियम लगाने की आवश्यकता है जिससे कोरोना के नए संस्करण को भारत में फैलने से रोका जा सके।

Tags:    

Similar News