इस्लामाबादः पाकिस्तान में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है। हालत ये है कि करीब 10 लाख पाकिस्तानियों ने साल 2015 में इसी वजह से अपना वतन छोड़कर दूसरे देशों का रुख किया।
संसदीय समिति ने सौंपी रिपोर्ट
-प्रवासी पाकिस्तानी मामलों की संसदीय समिति की रिपोर्ट में हुआ खुलासा।
-मानव संसाधन विकास भी देखती है सीनेट की समिति।
-पिछले साल 9 लाख 46 हजार 571 लोगों ने पाक से किया पलायन।
रिपोर्ट में और क्या?
-साल 1971 के बाद से 90 लाख से ज्यादा लोग पाक छोड़ चुके।
-2013 से अब तक 23 लाख 20 हजार पाकिस्तानियों ने वतन छोड़ा।
-रोजगार के बेहतर मौका हासिल करने के लिए विदेश चले गए।
-ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन एंड ओवरसीज एम्प्लॉयमेंट के जरिए देश छोड़ा।
किन देशों में गए पाकिस्तानी?
-रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानियों की पहली पसंद अरब देश हैं।
-यूरोप के देशों में भी रोजगार की तलाश में गए।
-मलेशिया, लीबिया और साउथ कोरिया में भी जाकर बसे।