रोमः सीरिया के एक और रिफ्यूजी बच्चे को अयलन कुर्दी की तरह समुंदर में डूबकर जान गंवानी पड़ी है। करीब सालभर की उम्र के इस बच्चे की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। यह बच्चा भी अयलन कुर्दी की तरह माइग्रेंट्स से भरी नाव में अपने घरवालों के साथ इटली आ रहा था। लीबिया के पास समुद्र में नाव डूब गई और मरने वालों में ये बच्चा भी शामिल हो गया।
कैसे हुआ था हादसा?
-शुक्रवार को सीरियाई माइग्रेंट्स की बोट इटली आ रही थी।
-लीबिया के पास समुद्र में बोट पलट गई और 50 से ज्यादा लोगों की जान चली गई।
-इटली की नौसेना ने बोट में सवार 562 लोगों को बचा लिया था।
-बच्चे की फोटो ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन 'सी वॉच' ने जारी की है।
-इस बच्चे को रेस्क्यू टीम ने मार्टिन नाम दिया है।
पिछले साल अयलन कुर्दी की हुई थी मौत
-साल 2015 के सितंबर में अयलन कुर्दी नाम के बच्चे की भी ऐसे ही मौत हुई थी।
-वह अपने परिवार के साथ जिस नाव से आ रहा था, वह भी इटली के पास डूब गई थी।
-अयलन का समुद्र किनारे पड़ी लाश की फोटो देख दुनियाभर के देशों ने दुख जताया था।
कितने रिफ्यूजी गंवा चुके हैं जान?
-सीरिया के लोग आईएसआईएस की वजह से यूरोप भाग रहे हैं।
-अभी तक 8000 से ज्यादा ऐसे माइग्रेंट जान गंवा चुके हैं।
-आंकड़ों के अनुसार 3 लाख से ज्यादा नावों में अब तक लोग इटली पहुंच चुके हैं।
-अनुमान के मुताबिक लीबिया, सीरिया और इराक से लाखों लोग भाग चुके हैं।