Zahoor Mistry Died: पाकिस्तान में खूंखार आतंकी की हत्या, 1999 में एयर इंडिया के प्लेन को किया था हाईजैक
Zahoor Mistry Died: जहूर की हत्या बीते एक मार्च को कराची शहर में की गई है। उसे दो हमलावरों ने गोली मारी थी। इस बात की पुष्टि पाकिस्तान में मौजूद खुफिया सूत्रों ने की है।;
Zahoor Mistry Died: आतंकियों के पनाहगार कहने जाने वाले पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) की आर्थिक राजधानी कराची (Karachi) में आतंकी जहूर मिस्त्री (Zahoor Mistry) की हत्या कर दी गई। जहूर मिस्त्री उर्फ जाहिद अखुंद (Zahid Akhund) दिसंबर 1999 में इंडियन एयरलाइंस एयर इंडिया (Air India) का प्लेन हाईजैक करने वाले आतंकियों में शामिल था। बताया जा रहा है कि जहूर की हत्या बीते एक मार्च को कराची शहर में की गई है। उसे दो हमलावरों ने गोली मारी थी। इस बात की पुष्टि पाकिस्तान में मौजूद खुफिया सूत्रों ने की है।
जहूर मिस्त्री पिछले कई सालों से जाहिद अखुंद की पहचान के साथ पाकिस्तान के कराची शहर में ही रह रहा था। वह कराची की अख्तर कॉलोनी में स्थित क्रिसेंट फर्नीचर का मालिक था। ऐसा कहा जा रहा है कि आतंकी जहूर की हत्या सुनियोजित तरीके से की गई थी। दरअसल, हत्या की सीसीटीवी फुटेज रिलीज की गई है, जिसमें मोटरसाइकिल पर दो हथियारबंद युवकों को हत्या से ठीक पहले अख्तर कॉलोनी की सड़कों पर घूमते देखा गया था। इन लोगों ने पूरे इलाके की रेकी की हुई थी। रेकी के बाद इन दोनों आरोपियों ने जहूर की हत्या कर दी। कहा यह भी जा रहा है कि पाकिस्तान जहूर की हत्या की बात को दबाना चाहता है।
क्यों किया गया था IC-814 प्लेन को हाईजैक?
आपको बता दें कि दिसंबर 1999 में आतंकी मसूद अजहर को छुड़ाने के लिए एयर इंडिया के IC-814 प्लेन को हाईजैक किया गया था। नेपाल से पांच अपहरणकर्ताओं ने विमान को हाईजैक कर लिया और प्लेन को अमृतसर, लाहौर और दुबई ले जाते हुए आखिरी पड़ाव में अफगानिस्तान के कंधार में लैंड कराया गया। उस समय अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा था। हाईजैक के दौरान विमान में सवार यात्रियों को करीब एक हफ्ते तक बंदी बनाए रखा गया।
जिसके बाद यात्रियों की जान बचाने के लिए भारत ने खूंखार आतंकवादी मसूद अजहर, अहमद ओमर सईद शेख और मुश्ताक अहमद जरगर को रिहा कर दिया। हालांकि आतंकियों ने एक भारतीय नागरिक की हत्या कर दी थी, जबकि अन्य यात्रियों और प्लेन के क्रू मेंबर्स को रिहा कर दिया था।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।