Pakistan Attack : बन्नू के जनीखेल में आत्मघाती हमला, 17 सैनिकों की मौत

Pakistan Attack : पाकिस्तान में एक सुरक्षा चौकी पर आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरे वाहन में विस्फोट कर दिया है। इस हमले में करीब 17 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हो गए हैं।

Newstrack :  Network
Update:2024-11-20 15:26 IST

Pakistan Attack : पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन को एक जांच चौकी से टकरा दिया, जिसमें 17 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान छह आतंकवादी भी मारे गए हैं। पाकिस्तानी तालिबान से अलग हुए गुट हाफिज गुल बहादुर समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली।

पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने बताया कि आतंकियों ने बीती देर रात उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा में बन्नू जिले के मालीखेल क्षेत्र में एक जांच चौकी पर हमला करने का प्रयास किया, लेकिन सेना ने उनके प्रयास को विफल कर दिया गया। हालांकि आत्मघाती विस्फोट के कारण परिसर की दीवार का एक हिस्सा ढह गया है। इस दौरान करीब 17 सैन्यकर्मियों की मौत हो गई है, जबकि छह आतंकी भी मारे गए हैं। वहीं, घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद से सर्च अभियान चलाया जा रहा है और क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

बता दें कि यह हमला बलूचिस्तान में आतंकवादी संगठनों के खिलाफ व्यापक सैन्य अभियान को मंजूरी दिए जाने के बाद हुआ है। आतंकवाद को रोकने के लिए एक उच्चस्तरीय नागरिक और सैन्य मंच ने ये फैसला लिया था। इस बैठक में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, केंद्रीय मंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री, सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल हुए।

गौरतलब है कि पाकिस्तान में नवंबर 2022 से हिंसा में वृद्धि देखी गई है, जब पाकिस्तानी तालिबान ने पाकिस्तान सरकार के साथ संघर्ष विराम समझौता समाप्त कर दिया था। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के रूप में जाना जाने वाला पाकिस्तानी तालिबान, अफगान तालिबान से अलग समूह है, लेकिन उसके अफगान तालिबान के साथ मजबूत संबंध हैं। टीटीपी का नेतृत्व और लड़ाके कथित तौर पर अफगानिस्तान में स्थित हैं, जहां 2021 में तालिबान के कब्जे से उनकी स्थिति मजबूत हुई है।

Tags:    

Similar News