पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी की हत्या करना चाहती है पाकिस्तान की सेना!

Update: 2021-03-12 08:32 GMT
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने इमरान खान को जबरन थोपा था जिसने पाकिस्तान को बर्बादी की तरफ धकेल दिया।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी और मुस्लिम लीग (नवाज) की उपाध्यक्ष मरयम नवाज को इन दिनों वहां की सेना से अपनी जान का खतरा सता रहा है।

पिता नवाज शरीफ लंदन में हैं लेकिन उन्हें भी वहीं से अपनी बेटी की सुरक्षा की चिंता रात दिन सताएं जा रही है।

मरयम नवाज के ट्वीट जिसमें उनकी तरफ से कहा है कि उन्हें न सिर्फ सेना की तरफ से धमकियां मिल रही हैं बल्कि उनके लिए अपमानजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

इसको लेकर नवाज शरीफ ने पीएम इमरान खान, सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा, आईएसआई चीफ जनरल फैज हमीद और जनरल इरफान मलिक पर हमला बोला है।

नर कंकाल सड़कों पर: 10 लाख मौतों की गवाह है ये रोड ऑफ बोन्स, दुनिया में एकमात्र

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी की हत्या करना चाहती है पाकिस्तान की सेना!(फोटो:सोशल मीडिया)

नवाज शरीफ ने ट्विटर पर जारी किया वीडियो संदेश

उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर मरियम के साथ कुछ बुरा होता है तो इसके जिम्मेदार ये चारों लोग होंगे।नवाज शरीफ ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश जारी करते हुए इस तरह के आरोप लगाये हैं।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि उनकी बेटी मरियम नवाज को पाकिस्तानी सेना की ओर से जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं।

अगर मरियम के साथ कुछ बुरा होता है तो इसके जिम्मेदार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा, आईएसआई चीफ जनरल फैज हमीद और जनरल इरफान मलिक होंगे।

हद कर दी आपने: पत्रकारों पर फूटा pm का गुस्सा, कर दी फिर ऐसी हरकत

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी की हत्या करना चाहती है पाकिस्तान की सेना!(फोटो:सोशल मीडिया)

इमरान खान ने जो विश्वास मत हासिल किया, उसमें भी धांधली हुई थी: नवाज

नवाज शरीफ ने ये भी आरोप लगाया कि इमरान खान ने जो विश्वास मत हासिल किया, उसमें भी धांधली हुई थी। हाल ही में, इमरान खान ने नेशनल एसेंबली में 178 वोट हासिल कर विश्वास मत साबित किया था। वहीं, विपक्ष ने इस वोटिंग का बहिष्कार किया था।

नवाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने इमरान खान को जबरन थोपा था जिसने पाकिस्तान को बर्बादी की तरफ धकेल दिया।

उन्होंने कहा, "सीनेट चुनाव में हुकूमती उम्मीदवार की शिकस्त के फौरन बाद आपने (सेना) जिस तरह से विश्वास मत लेने में अपने सिलेक्टेड प्रधानमंत्री इमरान खान की मदद की, वो किसी से छिपा नहीं है। इसके बाद भी पाकिस्तानी सेना कहती है कि हमें राजनीति में न घसीटा जाए।"

मंगल ग्रह से आई ऐसी आवाजें: हवाओं की रिकॉर्डिंग भेजी पहली बार, आप भी सुनें

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News