इस्लामाबाद : पड़ोसी देश पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने हिन्दुस्तानी स्टील कारोबारी सज्जन जिंदल और पीएम नवाज शरीफ के बीच रावलपिंडी में हुई मुलाकात पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इंकार किया है।
ये भी देखें :प्रदेश पुलिस से खफा हैं केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन, लापरवाह दरोगा को सस्पेंड करने की मांग
पाक नेशनल असेंबली की विदेश मामलों की समिति में जिंदल के इस दौरे की चर्चा उठी। लेकिन विदेश सचिव तहमीना जांजुआ इस संबंध में किसी सवाल का जवाब नहीं दे पाई और समिति के चेयरमैन अवैश लेगारी ने चर्चा पर विराम लगाया।
जिंदल, शरीफ परिवार से मिलने हेलीकॉप्टर से सीधे मूरी पहुंचे। आपको बता दें शरीफ के जन्मदिन 25 दिसंबर, 2015 को जब मोदी प्रोटोकॉल तोड़ लाहौर पहुंच गए थे, तब भी जिंदल वहीं थे। समिति की बैठक के दौरान पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की नफीसा शाह ने पूछा कि जिंदल की यात्रा पर सरकार चुप क्यों है?
मरियम नवाज ने ट्वीट किया जिंदल, प्रधानमंत्री के पुराने मित्र हैं। इस बैठक में गोपनीय जैसा कुछ नहीं था और इसे आवश्यकता से अधिक तूल नहीं दिया जाना चाहिए। पाकिस्तान तहरीक इंसाफ पार्टी की शिरीन मजारी ने कहा कि जिंदल मूरी तक कैसे पहुंचे, जबकि उनका वीजा सिर्फ लाहौर और इस्लामाबाद यात्रा की ही इजाजत देता है।