बम धमाके में उड़ गए खूंखार आतंकवादी के चीथड़े, सिर पर था 30 लाख डॉलर का इनाम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज सुबह अफगानिस्तान के नांगरहार के आकिन जिले के बंदर दारा इलाके में सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में वह अपने दो सहयोगियों के साथ मारा गया है।

Update:2021-01-29 11:00 IST
इससे पहले अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में दो दिन पहले दो महिला जजों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अफगानिस्तान में टारगेट किलिंग का नया चलन शुरू हो गया है।

नांगरहार: अफगानिस्तान में सड़क के किनारे बम विस्फोट में पाकिस्तान का टॉप भगोड़ा आतंकवादी कमांडर मारा गया है। वारदात दक्षिणी अफगानिस्तान में हुई है।

मारे गए आतंकवादी के सिर पर 30 लाख अमेरिकी डॉलर का इनाम था। एक वरिष्ठ अफगान अधिकारी के हवाले से मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई है।

बताया जा रहा है कि वह प्रतिबंधित लश्कर-ए-इस्लाम आतंकी समूह का कमांडर था। मारे गये आतंकवादी का नाम मंगल बाग है। वह पहले भी कई आतंकी गतिविधियों में शामिल था।

बम धमाके में उड़ गए खूंखार आतंकवादी के चीथड़े, सिर पर था 30 लाख डॉलर का इनाम(फोटो: सोशल मीडिया)

इमरान सरकार ने ISI के पूर्व प्रमुख पर लगाया भारत के इशारे पर काम करने का आरोप

दो अन्य साथी भी मारे गए

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज सुबह अफगानिस्तान के नांगरहार के आकिन जिले के बंदर दारा इलाके में सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में वह अपने दो सहयोगियों के साथ मारा गया है।

ट्रक क्लीनर से आतंकवादी बना बाग प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से संबद्ध था। उसने कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया था।

ये भी पढ़ें…अफगानिस्तान की मानवाधिकार कार्यकर्ता फरिश्ता कोहिस्तानी की भाई समेत गोली मारकर हत्या

बम धमाके में उड़ गए खूंखार आतंकवादी के चीथड़े, सिर पर था 30 लाख डॉलर का इनाम(फोटो: सोशल मीडिया)

दो महिला जजों की गोली मारकर हत्या

इससे पहले अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में दो दिन पहले दो महिला जजों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

हमले को लेकर अंदाजा लगाया गया था कि आतंकियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद से पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। जिस इलाके में ये घटना हुई थी। उसके आसपास के लोग बेहद डरे हुए थे।

अफगानिस्तान में टारगेट किलिंग का नया चलन शुरू हो गया है। आए दिन बम धमाकों और रॉकेट हमलों से दहल जाने वाले इस देश में आतंकी अब लोगों को चुन-चुन कर मार रहे हैं।

ये भी पढ़ें…दनादन बम धमाके: डॉक्टरों के हो गए टुकड़े-टुकड़े, मौतों से कांप उठा अफगानिस्तान

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News