पाकिस्तान में महंगाई से हाहाकार, पेट्रोल-डीजल के बाद अब खाने-पीने की चीजों के दाम भी बढ़ें

कोरोना माहामारी (Corona Pandemic) के दौर में पाकिस्तान (Pakistan) सरकार ने मूल्क में चीनी, गेहूं का आटा और घी की कीमत में वृद्धि को मंजूरी दी है।

Newstrack :  Network
Published By :  Satyabha
Update:2021-07-17 18:04 IST

इमरान खान फोटो- सोशल मीडिया

कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण पाकिस्तान (Pakistan) की अर्थव्यवस्था (Economy) पूरी तरह से चरमरा गई है। जिसकी वजह से इमरान सरकार को देश चलाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं महामारी से त्रस्त पाकिस्तानियों को दिन पर दिन महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। इसी बीच पाक की इमरान खान (Imran Khan) सरकार ने जनता को एक और झटका दे दिया है।

दरअसल, पाकिस्तान कैबिनेट की आर्थिक समन्वय समिति (ECC) ने चीनी, गेहूं का आटा और घी की कीमत में वृद्धि को मंजूरी दी है। ऐसे में महंगाई का दबाव झेल रही पाकिस्तानी आवाम को अब फिर से जरूरी चीजों के लिए अधिक मशक्कत करनी पड़ सकती है।

इन तीन वस्तुओं की कीमतों में संशोधन को मंजूरी

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, वित्त और राजस्व मंत्री शौकत तरीन ने शुक्रवार को समिति की बैठक की। जिसमें 2 लाख टन चीनी के आयात, कपास और चावल की फसलों के लिए डीएपी उर्वरक पर सब्सिडी और पाकिस्तान के व्यापार निगम (TCP) द्वारा 2 लाख कपास गांठों की खरीद को मंजूरी दी गई। समिति ने तीन आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में संशोधन को मंजूरी दी है। इसमें आटे के 20 किलो के बैग की कीमत 950 रुपये, घी प्रति किलोग्राम 260 रुपये और चीनी प्रति किलोग्राम 85 रुपये तय किया गया है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी बढ़ोतरी 

गौरतलब हो कि बीते शुक्रवार को पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। इमरान सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में 5.40 रुपये का इजाफा किया। वहीं, डीजल की कीमत भी बढ़ाई गई है। सरकार ने हाई स्पीड डीजल की कीमत को 2.54 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दिया। जबकि केरोसिन के तेल में 1.39 रुपये प्रति लीटर और लाइट डीजल ऑयल में 1.27 रुपये का इजाफा किया गया।

Tags:    

Similar News